
हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोग बहुत हैं। लगभग हर इंसान कभी न कभी अपने काम को करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ कर ही लेता है। आप अपनी कोई परेशानी किसी को बताइए और फिर वो आदमी आपको ऐसा जुगाड़ बताएगा जो आपने सोचा तक नहीं होगा। कुल मिलाकर बात यह है कि इंडिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है और यह चीज हमें सोशल मीडिया के जरिए पता चल जाता है क्योंकि जुगाड़ के सबसे ज्यादा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला तो सबसे अलग है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
कई बार चप्पल की बद्दी टूट जाती है या फिर वो पुरानी हो जाती है तो लोग फेंक देते हैं लेकिन इसका भी जुगाड़ हो सकता है। वायरल वीडियो में यह देखने को मिला। वीडियो में नजर आता है कि एक महिला एक जगह पर बैठकर हथौड़े से पत्थर को तोड़ रही है। अब वो हथौड़ा हाथ पर न लग जाए इसके लिए उसने गजब का दिमाग लगाया है। महिला के हाथ में एक पुरानी चप्पल है जो सबसे आगे से कटा हुआ है। अब महिला उसे एरिया की मदद से पत्थर को गिरने से रोक रही है और फिर उस पर हथौड़ा मारकर उसे तोड़ रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर mahabirsingh01 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 20 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- पहाड़ी नारी सब पे भारी। दूसरे यूजर ने लिखा- पहाड़ की नारी शक्ति को प्रणाम। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तकनीक उत्तराखंड से बाहर नहीं जानी चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा- वो पहाड़ी है, वो कुछ भी कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- इस चप्पल का आविष्कार पहाड़ों में ही देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें-
झूठ बोलने में आंटी तो बड़ी माहिर निकली, आप भी देखिए वायरल हो रहा Video
देसी रोटी खाने वालों के सामने पिज्जा बर्गर वाले कहां टिक पाएंगे, Video देख आप भी यही कहेंगे