
लोग जब कभी भी बोर होते हैं तो वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही मुड़ते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अनगिनत वीडियो और फोटो को लोग पोस्ट करते हैं। उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो गंभीर होते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर गुस्सा आता है लेकिन अधिकतर वीडियो और फोटो ऐसे निकलते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखा होगा। अभी भी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो पक्षों में लड़ाई चल रही थी जिसे बस रोक लिया गया है। लोगों के हाथ में डंडे और लाठी नजर आ रही हैं। दो महिलाएं एक आदमी को रोककर अपने साथ लेकर जा रही हैं। लेकिन लड़ाई में हाथापाई नहीं हो रही है तो कुछ और देखने को मिला। वीडियो में दिखता है कि एक महिला डांस करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों को चिढ़ा रही है। अब दूसरा पक्ष कैसे शांत रहता। उधर की भी एक महिला डांस करते हुए उन्हें चिढ़ा रही है। इस तरह लड़ाई डांस वार में बदल गई।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiansarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यही तो चाहिए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई यहां क्या हो रहा है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
देर रात बाइक चोरी करने एक गली में पहुंचे चोर, फिर जो हुआ आप Video में ही देख लीजिए