सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई भी नहीं जाता होगा जब कोई वीडियो या फिर फोटो वायरल न होता हो। हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और उन्हीं पोस्ट में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। कुछ वीडियो और फोटो तो इतने अलग होते हैं कि उन्हें हर कोई अपने अकाउंट से पोस्ट करने लगता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन वायरल वीडियो और फोटो को तो आप भी देखते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बहुत ही अलग नजारा देखने को मिला।
ऐसा सिगरेट लवर देखा है कभी?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है। बॉलर जैसे ही बॉल डालता है, बैट्समैन एक जोर का शॉट मारता है। मगर उस शॉट में उतना दम नहीं था कि वो बाउंड्री पार जा सके और बॉल फील्डर के पास पहुंच जाती है। फील्डर भी बड़ी फुर्ती के साथ कैच ले लेता है। मगर वीडियो में असली ट्विस्ट उसके बाद आता है। बॉल पकड़ने के बाद वो जमीन से अपनी सिगरेट को उठाता है जिसे उसने कैच पकड़ने से पहले फेंक दिया है। इसके बाद सिगरेट पीते हुए विकेट का आनंद उठाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Dank_jetha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैच जाए पर सिगरेट ना जाए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सिगरेट पीते हुए खेल रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- 10 के नीचे आती भी कहां है। वहीं एक यूजर ने रोने वाली इमोजी को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया।
ये भी पढ़ें-
पान वाले से एक महिला ने पूछा सवाल, जवाब के कारण Video हो रहा है वायरल
सड़क पर दो लड़कियों ने काटा क्लेश, दोस्तों के रोकने पर भी नहीं हुए काबू, देखें वायरल Video