सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप भी हर दिन वायरल होने वाले वीडियो और फोटो को तो देखते ही होंगे। कभी कोई मजेदार वीडियो वायरल होता है तो कभी ऐसी फोटो वायरल होगी जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे। आप इंस्टाग्राम पर जाइए, फेसबुक ओपन कीजिए या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर चले जाइए, आपको हर जगह कुछ न कुछ वायरल होता हुआ मिल ही जाएगा। कभी लडाई का वीडियो वायरल होता है तो किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ दिखेगा। कभी अनोखे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हंसने लगेंगे।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दो टीमों के बीच में क्रिकेट का लोकल मैच होता हुआ नजर आ रहा है। बॉलर के बॉल फेंकने के बाद बैट्समैन एक अलग शॉट खेलता है मगर बॉल शॉट के विपरीत दिशा में जाती है। बॉल को देखकर फिल्डर रोकने के लिए तैयार हो जाता है मगर बॉल टप्पा खाने के बाद उससे थोड़ी दूर चली जाती है। शख्स बॉल के पीछे भागता है और उसे रोकने की कोशिश में गिर भी जाता है। जैसे-तैसे बॉल को पकड़कर फेंकने की कोशिश करता है मगर उसी के जूते से टकरा कर बॉल बाउंड्री के पार चली जाती है। इसी कारण से उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दुनिया का सबसे महान फील्डर है ये, बस अवार्ड मिलने की देर है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 83 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट करके मजे भी लिए हैं। एक यूजर ने लिखा- इसे तो अर्जुन अवार्ड मिलना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- फील्डर ऑफ द ईयर। तीसरे यूजर ने लिखा- अवार्ड तो मिलना ही चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा- काम ऐसा करो कि फिर कोई काम ही न दे। एक अन्य यूजर ने लिखा- इनकी महानता की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।
ये भी पढ़ें-
17 वर्षीय बच्ची की सुरीली आवाज सुनकर उसके फैन हो जाएंगे आप, Video हो रहा है खूब वायरल
ऐसी कबड्डी पहले किसी ने नहीं खेली होगी, आप भी देखिए वायरल हो रहा Video