
सोशल मीडिया पर हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। कई बार लोग फनी वीडियो को खुद रिकॉर्ड करते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को सड़क पर कुछ ऐसा दिख जाता है जो उन्होंने पहले नहीं देखा था तो वो उसे भी रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद क्या, उन्हीं वीडियो में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने कई सारे वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि प्लेटफॉर्म के पास वाली ट्रैक पर ट्रेन काफी धीमी रफ्तार में चल रही है। वहीं चलती ट्रेन के साथ ही कुछ लोग अपना काम कर रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि ट्रेन के एक कोच के दरवाजे के बगल में कुछ लोग एक ठेली को लेकर चल रहे हैं। उस ठेली पर पानी की बोतलें रखी हुई हैं और एक बंदा उस ठेली पर चढ़ा हुआ है। अब ट्रेन और ठेली दोनों साथ में चल रही हैं और वो आदमी चलती ठेली से पानी की बोतलों के पैक को चलती ट्रेन के अंदर फेंक रहा है। ऐसा नजारा शायद ही किसी ने पहले देखा होगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सब इंडिया में ही हो सकता है, क्या गजब का टैलेंट है। दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर टैलेंट है।
ये भी पढ़ें-
क्लास में फोन छिपाने की ट्रिक हुई वायरल, Video देख लोग बोले- '10 साल पहले कर चुका हूं ये'
पापा की परी ने पानी में भी दिखा दिया अपना कमाल, Video देख लोगों ने लिए मजे