आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना काफी कॉमन हो गया है। अधिकतर लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं और जितने भी लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं, उनमें से अधिकतर लोग आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएंगे। आप भी सोशल मीडिया के किसी न किसी या फिर हर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होंगे और वहां आपको हर दिन वायरल वीडियो देखने को मिलता ही होगा। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी आते होंगे जिन्हें देखने के बाद आपको गुस्सा आता होगा। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक कई तरह के पकौड़े खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी किसी चॉकलेट या फिर चॉकलेट वेफर्स का पकौड़ा खाया है? हैरान हो गए, मगर वायरल वीडियो में तो कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स सबसे पहले एक बड़ी थाली में बहुत सारे 'मंच' को पैकेट से बाहर निकालता है और फिर उन्हें बेसन में डालकर तलने लगता है। कुछ देर बाद वो उन सभी को तेल से बाहर निकालता है और फिर खाने के लिए सर्व करता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नई रेसिपी अनलॉक हो गई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- और नहीं देख सकते इसे। दूसरे यूजर ने लिखा- बस करो भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं अगले 6 घंटे में इस आदमी को जेल के अंदर देखना चाहता हूं। चौथे यूजर ने लिखा- इन लोगों को नर्क में भी जगह नहीं मिलेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- बस यही देखना रह गया था।
ये भी पढ़ें-
पुलिसवाले की बॉलिंग देख दंग रह जाएंगे आप, Video देख लोगों ने किया रिएक्ट
इस कहते हैं किस्मत का साथ होना, बस ड्राइवर के स्किल ने बचाई शख्स की जान, Video कर देगा हैरान