हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ वायरल देखने को मिल ही जाता है। कभी मजेदार फोटो या स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है। कभी वैकेंसी के लिए लगे बैनर की फोटो वायरल होती है तो कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा छोटे बच्चों का भी डांस और सिंगिंग का वीडियो खूब वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मगर ये वीडियो उन सभी से काफी अलग है और वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों कमेंट भी किया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह कहीं छोटा-मोटा फंक्शन हो रहा है। उसी में एक शख्स अपने हाथ में बियर लिए आता है, एक घूंट पीता है और फिर उसे जमीन पर रखकर एक्टिंग करने लगता है। वो शायद गाने के शायद वाइब मिलाकर एक्टिंग और डांस करने की शुरुआत करता है। इतने में ही एक शख्स आता है और जमीन से बियर उठाकर ले जाता है। इसके बाद जब वह शख्स जमीन पर बैठता है और अपनी आंखें खोलता है तो बियर गायब पाता है। इसे देख वो हैरान हो जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @raaahulpandey नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'गलत हुआ है भाई के साथ।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 55 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत बुरा हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा- गलत तो हुआ है यार। तीसरे यूजर ने लिखा- किस्मत खराब है उसकी। चौथे यूजर ने लिखा- नहीं करना था, बहुत गलत हुआ है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई के साथ गलत तो हुआ है।
ये भी पढ़ें-
बर्गर VS भाखरी: GYM में अम्मा ने जो कर दिखाया वो नहीं कर पाई लड़की, Video हो रहा वायरल
विदेशी लोगों को खुलेआम लूट रहे हैं चाचा, उनका Video हो रहा है जमकर वायरल