सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग चीजें वायरल होती रहती हैं। कभी मजेदार फोटो वायरल होते हैं तो कभी मजेदार वीडियो वायरल होते हैं। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है। कभी दो लोगों के बीच बात का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी लगे अनोखे साइन बोर्ड की फोटो वायरल होती है। इसके अलावा भी तमाम चीजें वायरल होती रहती हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक खाली सड़क है जहां लाइट भी नहीं है। कार की लाइट से उस सड़क पर कुछ दूर तक रौशनी जा रही है। तभी एक लड़की साइकिल से कार के सामने आती है और कार वाले को उंगली दिखाकर कुछ कहती है। इसके बाद वो जाने लगती है तो कार वाला लाइट बंद कर देता है। इस कारण लड़की सड़क के किनारे गिर जाती है। लड़की वहां से उठती है, फिर से उंगली दिखाती है और साइकिल पर बैठकर जाने लगती है। शख्स फिर से लाइट बंद कर देता है और लड़की फिर से गिर जाती है। इसके बाद वो गुस्से में आती है और सड़क पर साइकिल पटक देती है। ऐसा भी हो सकता है कि मजाकिया तौर पर इस वीडियो को बनाया गया हो जो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SumanDudi6 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये गलत बात है लड़कों।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 47 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- लड़कों को कभी गलती नहीं करनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत गलत हो रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- यह तो गलत हो रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- बर्दाश्त से बाहर है ये तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- लड़कों से ज्यादा होशियार ठीक नहीं। अधिकतर लोगों ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया है।
ये भी पढ़ें-
गाड़ी को रेलगाड़ी समझ लिया है क्या? सवारी गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, देखें वायरल Video
बनारस का बंदर ये काम भी कर सकता है, आज से पहले नहीं देखा होगा ऐसा कुछ, देखें Video