Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इस रेस्टोरेंट में 'Kuch Nai' खाने पर देने पड़ेंगे रुपये, मामला जान आप भी कहेंगे पैसा तो देना पड़ेगा

इस रेस्टोरेंट में 'Kuch Nai' खाने पर देने पड़ेंगे रुपये, मामला जान आप भी कहेंगे पैसा तो देना पड़ेगा

सोशल मीडिया पर एक रेस्टोरेंट का अनोखा Menu वायरल हो रहा जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। रेस्टोरेंट का मेन्यू पढ़ने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 28, 2023 15:35 IST, Updated : Dec 28, 2023 15:35 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : SOCIAL MEDIA प्रतीकात्मक फोटो

जब भी इंसान का घर पर खाना बनाने के मन नहीं करता है या फिर कुछ यूनिक खाने की इच्छा होती है तो वह अपने परिवार या दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट की तरफ रूख करता है। अब मानिए की आप किसी रेस्टोरेंट में खाने के लिए गए हैं। मगर आपने वहीं कुछ नहीं खाया तो क्या आप वहां पैसा देंगे। जाहिर सी बात है कि आप पैसा नहीं देंगे। लेकिन एक रेस्टोरेंट ऐसा भी है जहां आपको कुछ नहीं खाने पर भी पैसा देना पड़ेगा। ऐसा क्यों हैं आइए आपको बताते हैं।

ऐसा मेन्यू कहीं नहीं देखा होगा

सोशल मीडिया पर किसी रेस्टोरेंट का मेन्यू वायरल हो रहा है। इस रेस्टोरेंट के मेन्यू में कुछ ऐसे डिश नजर आ रहे हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। मेन्यू में 'Kuch Nai, Kuch Bhi, As U Wish, Nai Tum Bolo, Nai Nai Tum Bolo, Baba Ji Ka Thullu' नाम से कुछ डिश लिखे हुए हैं। इन सभी के आगे इनकी कीमत भी लिखी हुई है। तो इस हिसाब से अगर आप इस रेस्टोरेंट में 'Kuch Nai' खाते हैं तो आपको पैसे देने पड़ेंगे। वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट का नाम नहीं लिखा हुआ है।

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के पेज ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा- बाबू का थाना नहीं है इसमें। दूसरे यूजर ने लिखा- 'पता नहीं' चाहिए था। एक अन्य यूजर ने लिखा- तुम जो कर रहे हो वही मेरे लिए कर दो- 500 रुपये। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

मंडप में सोती दुल्हन का Video हुआ वायरल, लोगों ने कमेंट करके दिया अपना रिएक्शन

शख्स मार्केट में लेकर आया 'Blue Ocean Dosa', वायरल Video देख लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement