हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आप वायरल वीडियो और फोटो को देखते ही होंगे। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है और तो गजब के जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाता है। किसी वीडियो में छोटे बच्चों का प्यारा डांस देखने को मिलता है तो किसी वीडियो में अतरंगी हरकत करते हुए लोग मिलते हैं। इसके अलावा भी तमाम चीजें वायरल होती हैं। कभी-कभी मजेदार फोटो भी वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक टीचर क्लास ले रहा है। वो सभी को कुछ पढ़ा रहा है। वहीं सामने बैठा हुआ एक स्टूडेंट फोन पर बात कर रहा है, दूसरा स्टूडेंट पीछे मुड़कर बात कर रहा है। मगर वीडियो के वायरल होने का कारण दूसरा स्टूडेंट है। एक स्टूडेंट साइड में बड़े ही मजे से सोता हुआ नजर आ रहा है। वो जिस तरह से वहां पर सो रहा है, उसे देखकर आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे। लोग जैसे घर पर आराम से लेटकर सोते हैं, वो वैसा ही सोते हुए नजर आ रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई तो स्टूडेंट ऑफ द ईयर है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अवार्ड मिलना चाहिए भाई को। दूसरे यूजर ने लिखा- नोबल प्राइज दे दो। तीसरे यूजर ने लिखा- नींद बड़ी चीज है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये कौन सा कॉलेज है, मैं भी एडमिशन लूंगा। चौथे यूजर ने लिखा- अटेंडेंस मैटर करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- स्टूडेंट हो तो ऐसा।
ये भी पढ़ें-
मिठाई की दुकान पर आंटी ने तो हद ही कर दी, Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
लोगों में कैसे आ जाता है इतना कॉन्फिडेंस? Video देखकर आप खुद से पूछेंगे यही सवाल