
सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब वहां कुछ वायरल न होता हो। हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते हैं। कभी दुकान पर लगे पोस्टर की फोटो वायरल होती है तो कभी नो पार्किंग का अनोखा वार्निंग बोर्ड वायरल होता है। कभी जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी छोटी बातों पर लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा भी तरह-तरह की चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। अभी एक घर का वीडियो वायरल हो रहा है। उसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि 'don't judge a book by it's cover' क्यों कहते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक छोटा सा घर नजर आता है। घर को देखकर लगता है कि यह कच्चा मकान है क्योंकि उसकी छत वैसे ही है जैसे गांव में कच्चे मकान होते हैं। लेकिन घर के अंदर जाते ही नजारा पलट जाता है। उस घर के अंदर जमीन पर टाइल्स लगे हुए हैं। घर के अंदर बढ़िया लाइटिंग, महंगी टीवी, सोफे आदि हैं। बाथरूम भी ऐसा जो आपको हैरान कर दे। बाथरूम में एसी तक लगा हुआ है। यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर flirting.lines नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'Never judge a book by it’s cover' लिखा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 24 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- छोटा है मगर बेस्ट है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई के बाथरूम में AC लगा है। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई ये तो हैरी पॉर्टर वाला घर निकला। चौथे यूजर ने लिखा- dont judge a book by its cover का बेस्ट उदाहरण।
ये भी पढ़ें-
ऐसी स्थिति का होना भी खतरनाक है, वायरल Video देखकर लोगों ने भी कही यही बात
ये टेक्नोलॉजी नहीं टेक्नोलोजिया है, बस का वायरल Video देख आपका भी घूम जाएगा दिमाग