
इस दुनिया में आपको किसी भी चीज कमी दिख सकती है लेकिन जुगाड़ करने वाले लोगों की कभी भी कमी नहीं होगी। आप में से जितने भी लोग सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं, वो हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो देखते ही होंगे जिसमें एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिलता होगा। कोई वाशिंग मशीन का जुगाड़ खोज लेता है तो कोई कपड़ों को प्रेस करने के लिए दूसरा तरीका खोज निकालता है। कोई प्रेशर कूकर का अनोखा इस्तेमाल करता है तो कोई दूसरे तरीके का जुगाड़ खोजता है। और यह सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी स्कूटी पर कहीं जा रहा है। उसके पीछे एक दूसरा आदमी भी बैठा हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें वायरल होने जैसा क्या है तो आपको बता दें कि वीडियो के वायरल होने का कारण उसका हेलमेट है। दरअसल उस आदमी के हेलमेट नहीं होगा या फिर मिला नहीं होगा तो उसने घर के बर्तन को ही सिर पर रख लिया और उसे किसी चीज से बांध लिया ताकी वो गिरे नहीं। इसी कारण उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर love.connection_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सारा हेलमेट समाज डरा हुआ है। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत दिनों से कोई आईडिया नहीं मिल रहा था, थैंक्स अंकल। तीसरे यूजर ने लिखा- लेवल 1 हेलमेट।
ये भी पढ़ें-
ये देखो इन लोगों की बेवकूफी, Video देख आप भी सोचेंगे कि लोग ऐसा क्यों करते हैं
लड़के ने हाई हील्स पहनकर किया रैंप वॉक, Video देख लोग बोले- 'इनका एक अलग देश होना चाहिए'