
आज के समय में आपको बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो चलाते हैं मगर फिर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं या फिर उन्होंने अकाउंट ही नहीं बनाया है वरना आजकल तो बच्चे भी सोशल मीडिया का यूज करते हैं। आप भी ऐसे कई बच्चों को जानते होंगे जो सोशल मीडिया पर होंगे। आप भी सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो होंगे ही और वहां आप वायरल वीडियो और कंटेंट देखते होंगे। किस वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा कभी नहीं लगाया जा सकता है। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिसे देखने वाला भी हैरान हो जाता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि स्कूल के ग्राउंड में जगह-जगह कई रंगोलियां बनी हुई हैं। शायद वहां पर रंगोली की कोई प्रतियोगिता हुई होगी जिसमें स्टूडेंट ने अपने मुताबिक अलग-अलग डिजाइन की रंगोलियां बनाई होंगी। वहीं वीडियो में आगे नजर आता है कि कई लोगों की भीड़ एक ही जगह पर जमा है। वीडियो बनाने वाला शख्स वहां जाता है और फिर जो दिखता है, वो हैरान कर देता है। उस बंदे ने रंगोली में ऐसा डिजाइन बनाया है जो सभी को हैरान कर देगा। फिल्मों में जिस तरह से काला जादू के लिए बनाया गया डिजाइन होता है, उसने रंगोली में वैसा ही बनाया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @yashk1140 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पूरा स्कूल मैनेजमेंट डरा हुआ है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- डर का माहौल है। दूसरे यूजर ने लिखा- काला जादू हो रहा है यहां तो। तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है प्रिंसिपल र भी अब भगवान भरोसे बैठ गए हैं। चौथे यूजर ने लिखा- इसमें क्या गलत है, डिजाइन तो बढ़िया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये क्या बना दिया।
ये भी पढ़ें-
रेस्टोरेंट में हो गई भयंकर लड़ाई मगर भाई का फोकस नहीं बदला, Video हो रहा है जमकर वायरल
इस काम के लिए तो लोगों के पास वक्त ही वक्त है, एक बार आप भी देखिए वायरल Video