हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप भी ऐसे तमाम वायरल वीडियो देखते ही होंगे। कभी रील के लिए अजीब हरकत करते हुए लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी अजीब डांस करते लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। किसी वीडियो में जुगाड़ देखने को मिलता है तो किसी वीडियो में खतरनाक स्टंट नजर आता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और आप इस वीडियो को जब देखेंगे तो आप हंसने लगेंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की पाइप के जरिए घर के बाहरी हिस्से को पानी से साफ कर रही है। मगर इसमें कुछ ऐसा भी नजर आता है जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल लड़की पानी से उस वक्त सफाई कर रही है जब अच्छी-खासी बारिश हो रही है। वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर comedy_.central_.hyd नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और वहीं 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दिमाग दूसरे ग्रह पर है। दूसरे यूजर ने लिखा- वाटर वेस्टेज प्रो मैक्स। तीसरे यूजर ने लिखा- दिमाग घुटनों में है। चौथे यूजर ने लिखा- कोई वुमन नहीं बोलेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।
ये भी पढ़ें-
AC के गिरते पानी को प्रसाद समझकर पीते नजर आए लोग, अब इसका Video हो रहा है वायरल
लड़की ने मां को बताई अपनी समस्या तो पड़ गया थप्पड़, Video देखकर आपकी निकल जाएगी हंसी