Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दो भाई दोनों ही तबाही! डांस करते आदमियों का Video देख आपके उड़ जाएंगे होश, लोगों ने भी किया रिएक्ट

दो भाई दोनों ही तबाही! डांस करते आदमियों का Video देख आपके उड़ जाएंगे होश, लोगों ने भी किया रिएक्ट

दो लोगों के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों के डांस का वीडियो आप जब देखेंगे तो आपके पैर कांपने लग जाएंगे क्योंकि उन दोनों ने ऐसी जगह पर खड़े होकर डांस किया है जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 06, 2024 19:59 IST, Updated : Dec 06, 2024 19:59 IST
Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA डांस करते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट करते हैं। आपने भी कई वायरल वीडियो देखे ही होंगे जिन्हें देखने के बाद आपने उसके मुताबिक रिएक्शन दिया होगा। किसी वीडियो ने आपको हंसाया होगा तो किसी वीडियो को देखने के बाद आप उसकी तारीफ करने लगे होंगे। वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

डांस का वीडियो वायरल हो रहा है

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दो लोग 'नचदी फिरा' गाने पर डांस कर रहे हैं। दोनों के अपने-अपने मूव्स हैं। लेकिन वीडियो में हैरान कर देने वाली बात उनके खड़े होने की जगह है। दरअसल दोनों किसी पिलर पर खड़े होकर काम कर रहे थे। वीडियो को देखकर यह स्पष्ट है कि वो दोनों काफी ऊंचाई पर खड़े हैं। ऐसा हो सकता है कि वो किसी टावर पर चढ़े हुए हैं। उन्होंने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है मगर फिर भी इतनी ऊंचाई पर खड़े होकर इस तरह बेफिक्री में डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर maisuddin.786 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा तो है ही, उसके साथ 2 लाख 89 हजार से अधिक लाइक्स भी मिले हैं। वीडियो देखने के बाद काफी लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- काम ऐसा करो कि कोई कॉपी न कर पाए। दूसरे यूजर ने लिखा- करो अब कोई कॉपी। तीसरे यूजर ने लिखा- दो भाई दोनों ही तबाही। चौथे यूजर ने लिखा- लगता है वीडियो यमराज ही बना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा दिखता है कॉन्फिडेंस।

ये भी पढ़ें-

भाई का यमराज जी के साथ उठना बैठना है! शख्स का वायरल Video देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा

मजदूरों के काम का तरीका देख आपको भी आ जाएगी हंसी, Video हुआ वायरल तो शख्स ने कही ये बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement