सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम तरह के वीडियो देखे ही होंगे। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो किसी दिन जुगाड़ और डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक अलग वीडियो वायरल हो रहा है जो निश्चित तौर पर आपको अपने बचपन में ले जाएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि नेट में एक लड़का क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा है। वो पूरी तरह से ड्रेस पहने हुए है और उसे एक पुलिस वाला बॉलिंग कराने के लिए आता है। ऐसा हो सकता है कि नेट देखकर उसकी बॉलिंग कराने की इच्छा हुई हो और उसके बाद वो वहां पहुंच गया हो। इसके बाद वो तीन बॉल फेंकता है। पुलिस वाला इतनी अच्छी बॉलिंग कराता है कि उसे देख आप भी दंग हो जाएंगे। पहली दो गेंदों पर तो वो सामने वाले को बोल्ड कर देता है। आखिर बॉल पर क्या होता है, वो सही से नजर नहीं आता है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जिम्मेदारी जीत गई और सपना हार गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अधिकतर लोगों के साथ ऐसा ही होता है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई सपने कभी पूरे नहीं होते और होंगे तब अगर कोई साथ देने वाला हो आपके साथ। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत सारे लोग जिम्मेदारी की वजह से अपने सपने छोड़ देते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- सपने तो ऐसे ही खो जाते हैं।
ये भी पढ़ें-
इस कहते हैं किस्मत का साथ होना, बस ड्राइवर के स्किल ने बचाई शख्स की जान, Video कर देगा हैरान
Video: मां-बाप को पहली बार फ्लाइट में ले गया लड़का, बुजुर्ग चेहरों की खुशी देख दिन बन जाएगा आपका