सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होता रहता है। आप भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उन सभी वायरल पोस्ट को देखते ही होंगे। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील के लिए खतरनाक स्टंट करने या अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल होता है। कभी दो लोगों के बीच हुई बात का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी किसी बैनर की फोटो वायरल हो जाती है। कुल मिलाकर बात यह है कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मजेदार है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक ऑफिस में अपने काम को करवाने के लिए कुछ लोग गए हुए हैं। दो लाइन लगी हुई है। जिस शख्स के साथ प्रैंक हुआ वो एक लाइन में खड़ा है और अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहा है मगर उसके आगे वाले शख्स का काम हो ही नहीं रहा है। वो देख रहा है कि दूसरी लाइन में फटाफट काम हो रहा है तो वो उस लाइन में चला जाता है। इसके बाद वो जिस लाइन में जाता है, वहां काम धीमा हो जाता है और पहली वाली लाइन में काम तेजी से होने लगता है। इस तरह उसके साथ गजब का प्रैंक किया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म @TansuYegen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 76 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसी चीजें मेरे साथ होती है जहां मैं जाता हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा मेरे साथ कई बार होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये कुछ कहना चाहता है मगर वो काफी शांत है। चौथे यूजर ने लिखा- ये तो मैं हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरे साथ भी होता है, सुपरमार्केट में भी।
ये भी पढ़ें-
बंदे ने पैसे कमाने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
हे प्रभु ये सब क्या देखना पड़ रहा है, ऐसा फूड एक्सपेरिमेंट आपने पहले नहीं देखा होगा