सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही है और कभी-कभी कुछ ऐसा भी दिख जाता है जिसे इंसान बस देखते ही रह जाता हैं क्योंकि अब तक ऐसा कुछ देखा ही नहीं होता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे तमाम वीडियो और फोटो देखे होंगे जिसने कहीं न कहीं आपको हैरान तो किया ही होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक घर नजर आ रहा है लेकिन जब आप उस घर को अच्छे से देखेंगे तो आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे क्योंकि ऐसे डिजाइन का घर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
ऐसा घर कभी देखा है?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क से थोड़ा अंदर एक घर बना हुआ है। दो मंजिला घर काफी अच्छे से बना हुआ है और देखकर अच्छा ही लग रहा है। मगर वीडियो बनाने वाला शख्स जब आगे जाता है और वो वहां से घर दिखाता है तो हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे तरफ से घर पूरा है ही नहीं। वहां से देखने पर घर पर एक त्रिकोण जैसा नजर आ रहा है। अब यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @aditiwari9111 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'शाहजहां से भागा हुआ कारीगर।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस कारीगर को तो अवार्ड देना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत ही खतरनाक घर बनाया है भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- ये ज्यादा ही अजीब है। चौथे यूजर ने लिखा- वाह क्या बिल्डिंग है। एक अन्य यूजर ने लिखा- 3 BHK होगा शायद।
ये भी पढ़ें-
बगीचे में कुत्ते और कोबरा के बीच छिड़ गई जंग, Video देखकर पता चलेगा कि अंत में किसकी हुई जीत