
सोशल मीडिया पर कई बार अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते हैं। जिन्हें देखने के बाद उसे शेयर करने से हम खुद को नहीं रोक पाते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की नजरें मोबाइल स्क्रीन पर ही टिकी रह गई। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सैलून में बाल कटवाने एक शख्स पहुंचा हुआ है। शख्स के सिर पर काफी कम बाल हैं, लगभग वह टकला ही है, उसके अधिकतर बाल झड़ चुके हैं।
एक साथ बहुत सारी कैंचियों से बाल काटते दिखा नाई
इस वीडियो को रोचक बनाने वाला वह शख्स नहीं बल्कि उसका बाल काटने वाला नाई है। जो उस शख्स के बालों को काटने के लिए इतनी कैंचियों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है, जितने की उस शख्स के सिर पर बाल नहीं हैं। नाई को कम से कम 15-20 कैंचियों को अपने हाथ में पकड़े देखा जा सकता है। जो सभी कैंचियों को एक साथ चला रहा है और उस शख्स के बालों को काट रहा है। देखते ही देखते वह शख्स के बालों को सभी कैंचियों से काट देता है। शख्स अपने नाई पर भरोसा कर चुपचाप अपने बालों को कटवाते रहता है।
वीडियो पर कमेंट कर लोग लेने लगे मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @imransindhu02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने इसे देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये नाई कौन सा ऑपरेशन चला रहा है। दूसरे ने लिखा- ऐसे बाल काटने के लिए कितने रुपए लेता है यह नाई। तीसरे ने लिखा- भाई उस बंदे के सिर पर तो इतने बाल भी नहीं हैं, जितनी कैंची तूने अपने हाथ में पकड़ रखी है।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीती दिखी महिला, पकड़े जाने पर की प्लेन में आग लगाने की कोशिश