Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नहीं देखा होगा ऐसा हेयरकट, शख्स के सिर पर जितने बाल नहीं उससे ज्यादा नाई ने पकड़ रखी थी कैंची, Video हुआ वायरल

नहीं देखा होगा ऐसा हेयरकट, शख्स के सिर पर जितने बाल नहीं उससे ज्यादा नाई ने पकड़ रखी थी कैंची, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक सैलून का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नाई एक शख्स के बालों को बहुत सारी कैंचियों को हाथ में पकड़े एक साथ काट रहा है। जिसे देख लोग कमेंट कर उस नाई के खूब मजे ले रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 24, 2025 17:23 IST, Updated : Mar 24, 2025 17:23 IST
नाई से बाल कटवाता शख्स
Image Source : SOCIAL MEDIA नाई से बाल कटवाता शख्स

सोशल मीडिया पर कई बार अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते हैं। जिन्हें देखने के बाद उसे शेयर करने से हम खुद को नहीं रोक पाते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की नजरें मोबाइल स्क्रीन पर ही टिकी रह गई। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सैलून में बाल कटवाने एक शख्स पहुंचा हुआ है। शख्स के सिर पर काफी कम बाल हैं, लगभग वह टकला ही है, उसके अधिकतर बाल झड़ चुके हैं। 

एक साथ बहुत सारी कैंचियों से बाल काटते दिखा नाई

इस वीडियो को रोचक बनाने वाला वह शख्स नहीं बल्कि उसका बाल काटने वाला नाई है। जो उस शख्स के बालों को काटने के लिए इतनी कैंचियों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है, जितने की उस शख्स के सिर पर बाल नहीं हैं। नाई को कम से कम 15-20 कैंचियों को अपने हाथ में पकड़े देखा जा सकता है। जो सभी कैंचियों को एक साथ चला रहा है और उस शख्स के बालों को काट रहा है। देखते ही देखते वह शख्स के बालों को सभी कैंचियों से काट देता है। शख्स अपने नाई पर भरोसा कर चुपचाप अपने बालों को कटवाते रहता है।

वीडियो पर कमेंट कर लोग लेने लगे मजे

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @imransindhu02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने इसे देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये नाई कौन सा ऑपरेशन चला रहा है। दूसरे ने लिखा- ऐसे बाल काटने के लिए कितने रुपए लेता है यह नाई। तीसरे ने लिखा- भाई उस बंदे के सिर पर तो इतने बाल भी नहीं हैं, जितनी कैंची तूने अपने हाथ में पकड़ रखी है।

ये भी पढ़ें:

'लगता है अब Ice Cream ही बेचनी पड़ेगी', दुकान के सामने डांस कर रही लड़की को देख लोगों ने तय कर लिया अपना भविष्य

VIDEO: फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीती दिखी महिला, पकड़े जाने पर की प्लेन में आग लगाने की कोशिश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement