
सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल न होता हो। हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो और फोटो को अपने-अपने अकाउंट से पोस्ट करते हैं। उसमें जुगाड़, स्टंट, दुकान के अनोखे नाम, अतरंगी हरकत समेत तमाम चीजें देखने को मिलती है। उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों को पसंद आते हैं, वो वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल पोस्ट को देखा ही होगा और अब भी देखते होंगे। अभी एक कमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें दूल्हे की जाती अनोखी बारात और दूल्हे की अनोखी एंट्री देखने को मिली। यह दोनों चीजें अनोखी JCB के कारण हुई है। किसी वीडियो में दिखा कि दूल्हे की बारात JCB पर जा रही है तो किसी वीडियो में दिखा कि वरमाला के लिए दूल्हा JCB पर एंट्री कर रहा है। मगर शायद ही किसी ने दुल्हन को दूल्हे के साथ JCB पर ससुराल आते हुए देखा होगा। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह देखने को मिल गया। वीडियो में दिखा कि दूल्हा और दुल्हन JCB पर बैठकर एंट्री कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इसलिए इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है, JCB से दुल्हन की एंट्री भाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 28 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ नया है, कुछ तो अलग है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये दुनिया इंडिया के लिए तैयार नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- हर कोई अपनी जिंदगी में कुछ अजीब करना चाहता है। चौथे यूजर ने लिखा- ये क्या था।
ये भी पढ़ें-
क्रिएटिविटी की सभी सीमाओं को पार करते हुए बंदे ने बनाया अनोखा गेट, आप भी देखिए
इतिहास गवाह है अच्छे फल कीड़े खाते हैं! दूल्हे को देखने के बाद लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन