
इस दुनिया में एक से बढ़कर एक क्रिएटिव लोग मौजूद हैं जो अपने काम में उसका इस्तेमाल भी करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई पोस्ट देखे होंगे जिसमें लोगों का क्रिएटिव दिमाग देखने को मिला होगा। सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो और फोटो में ऐसा देखने को मिलता रहता है। कोई अपने दुकान के नाम में गजब की क्रिएटिविटी दिखाता है तो कोई दुकान की पॉलिसी बताने के लिए उस क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करता है। एक शख्स ने अपने ऑटो में गजब की क्रिएटिविटी दिखाई है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
आपने अब तक कई बार डबल डेकर बस को देखा होगा। अगर देखा नहीं है तो उसके बारे में आपको पता ही होगा। इसके अलावा आपने डबल डेकर ट्रेन के बारे में भी सुना या फिर देखा होगा। लेकिन शायद ही किसी ने डबल डेकर ऑटो के बारे में सुना, देखा या फिर सोचा होगा। अभी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ने अपने ऑटो में बदलाव करवाते हुए उसे डबल डेकर करवा दिया है। ऑटो की छत पर एक और सीटिंग अरेंजमेंट है जिसने उसे डबल डेकर बनाया और उसमें चढ़ने के लिए सीढ़ी भी लगवाई हुई है।
यहां देखें वायरल फोटो
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लटेफॉर्म पर @theonly_nitish नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'डबल डेकर ऑटो।' खबर लिखे जाने तक फोटो को 2 लाख 74 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह ये नया है। दूसरे यूजर ने लिखा- फिर ऑटो वाले बोलेंगे भैया आप नीचे आ जाओ। तीसरे यूजर ने लिखा- अब तो पूरा दिन रुकेगा सवारी भरने के लिए। चौथे यूजर ने लिखा- भाईसाहब एक ब्रेकर और ऊपर वाला धम्म। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये कुछ नया आया है।
ये भी पढ़ें-
ऑटो चालक के साथ शख्स ने किया मजाक, Video को जब लोगों ने देखा तो दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
बुद्धि का यहां 100% इस्तेमाल हो रहा है, चीटिंग करते स्टूडेंट का Video आपको कर देगा हैरान