इस दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। आप जहां जाएंगे वहां आपको कुछ लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जिनके जुगाड़ शब्द सुनते ही कान खड़े हो जाते हैं। वो लोग जुगाड़ करने में काफी माहिर होते हैं और कभी-कभी तो उनका जुगाड़ देखकर लोग हैरान भी हो जाते हैं। लेकिन आपको लोगों का जुगाड़ देखने के लिए अलग-अलग इलाकों में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप एक बार सोशल मीडिया पर आइए, वहां आपको कई वीडियो ऐसे मिल जाएंगे। अभी भी एक वीडियो जुगाड़ का ही वायरल हो रहा है।
ऐसा जुगाड़ पहले नहीं देखा होगा
दो तरह के लोगों को तो आपने देखा ही होगा। एक वो जो घर में अपने कपड़ों को प्रेस करते हैं और दूसरे वो जो बाहर से प्रेस करवाते हैं। मगर तीसरे तरह के लोग भी होते हैं जो जुगाड़ से अपना काम करते हैं। एक शख्स ने बिना प्रेस के अपने शर्ट को आयरन किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स ने अपने सामने शर्ट रखा है और उसे चाय बनाने वाले बर्तन से प्रेस कर रहा है। दरअसल उसने बर्तन में आग जला रखी है जिससे बर्तन की बेस गर्म हो रहा है और उससे वो शर्ट को प्रेस कर रहा है। शख्स का जुगाड़ बहुत ही अलग है और इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें शख्स का जुगाड़
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर shadabjakati1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा तो है हीं, साथ में 33 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरे देश में एक कहावत है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये कोई बुरा आइडिया भी नहीं है, आपको बस सावधान रहना होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या जुगाड़ है। चौथे यूजर ने लिखा- बंदा लीजेंड है। वहीं एक यूजर ने लिखा- कहां से लाते हैं लोग ऐसे वाहियत आइडिया।
ये भी पढ़ें-
कैब ड्राइवर की जगह खुद कस्टमर ने चलाई गाड़ी, Video शेयर करके बताया इसका कारण
एक ऐसा दोस्त और जिंदगी सेट है! वायरल Video देखकर लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट