सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। इस दुनिया में तमाम अतरंगी और अजीब चीजें बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाती हैं क्योंकि उनके वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो उन वीडियो और फोटो को आप भी देखते होंगे। आप यह भी जानते होंगे कि कुछ लोग अच्छे-खासे खाने के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट करते हैं कि उसे सिर्फ देखकर ही कई लोगों का मूड खराब हो जाता है। अभी एक ऐसा ही एक्सपेरिमेंट्ल फूड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जो लोग नॉन-वेज खाते हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी न जाने कितनी बार अंडा भुर्जी को खाया होगा। वहीं हर किसी ने कोक तो पी ही होगी। लेकिन क्या आपने कभी इन दोनों को मिक्स करके खाया है? हैरान हो गए, मगर एक शख्स ने ऐसा कर दिया है। सोशल मीडिया पर अभी कोक अंडा भुर्जी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि स्टॉल वाला फ्राई पैन में सबसे पहले कोक डालता है, उसके बाद उसमें अंडा डालता है, फिर वो मिर्च, टमाटर, प्याज आदी चीजों को डालता है और कुछ देर फ्राई करने के बाद वो अंडा भुर्जी बना देता है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HumansNoContext नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये फास्ट फूड नहीं लास्ट फूड है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं यह जानना चाहता हूं कि यह कैसा लगता है। दूसरे यूजर ने लिखा- पक्का ये लास्ट मील है। तीसरे यूजर ने लिखा- नहीं मैं ये कभी नहीं खाऊंगा। वहीं एक यूजर ने लिखा- मैंने ये क्या देख लिया।
ये भी पढ़ें-
क्लास में बैठकर ऐसा कौन करता है, वायरल Video देखकर आपके दिमाग में यही आएगा
ये बच्ची तो पैदाइशी डांसर लग रही है, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल