Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मर गया रे! रिंग में बादशाही दिखा रहा था Youtuber Speed, पहलवानों ने ऐसा पटका कि सारी हड्डी-पसली एक हो गई

मर गया रे! रिंग में बादशाही दिखा रहा था Youtuber Speed, पहलवानों ने ऐसा पटका कि सारी हड्डी-पसली एक हो गई

WWE में रॉयल रंबल का मेन इवेंट इंडियानापोलिस में आयोजित हुआ। जहां मैच तब रोचक और जबरदस्त हो गया जब रिंग में फेमस यूट्यूबर आईशो स्पीड ने एंट्री मार दी। लेकिन उनकी यह गलती उन्हें बहुत भारी पड़ी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 03, 2025 9:34 IST, Updated : Feb 03, 2025 9:54 IST
रिंग में यूट्यूबर स्पीड की हुई पिटाई
Image Source : SOCIAL MEDIA रिंग में यूट्यूबर स्पीड की हुई पिटाई

WWE का जलवा आज भी बरकरार है। दुनिया के कोने-कोने में आपको WWE के फैन मिल जाएंगे। हाल में ही WWE में रॉयल रंबल का मेन इवेंट खेला गया। जिसमें लोगों को दुनिया के मशहूर Youtuber Speed ने एंट्री मारकर चौंका दिया। लेकिन रिंग में उतरने की गलती यूट्यूबर स्पीड को बहुत ही भारी पड़ी। नतीजा ये हुआ कि वे रिंग में महज कुछ ही मिनट टिक पाएं और उन्हें वापस बुरे हाल में लौटना पड़ा। वापस लौटने के लिए बेचारे यूट्यूबर स्पीड अपने पैरों पर भी नहीं खड़े हो पा रहे थे। Speed का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

यूट्यूबर को रिंग में उतरना पड़ा भारी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Youtuber Speed रॉयल रंबल के रिंग में खड़े होकर अपना जलवा बिखेर रहे थे। तभी अचानक ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें उठाकर पटक दिया। इसके बाद स्पीड को ब्रॉन ब्रेकर ने उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया। उधर रिंग के बाहर खड़े एलिमिनेट प्लेयर ओटिस ने स्पीड को पकड़कर कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। इसके बाद को यूट्यूबर उठने के भी हालत में नहीं बचे। आगे स्पीड का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक गार्ड को स्पीड का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर ले जाते हुए दिखा। इस वीडियो में स्पीड लंगड़ाते हुए चलते दिखे और उनके चेहरे पर यह भाव साफ तौर पर देखा गया, जैसे उन्हें बहुत चोट लगी हो।

क्यों हुई यूट्यूबर की फाइट में एंट्री  

मालूम हो कि WWE Royal Rumble इवेंट इंडियानापोलिस में आयोजित हुआ। जहां जे उसो ने जॉन सीना को हराकर रॉयल रंबल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। इवेंट की शुरुआत रे मिस्टीरियो और पेंटा  की फाइट से हुई। इसके बाद चैड गेबल और कैरमेलो हेस की एंट्री हुई। लेकिन यह मुकाबला तब और भी शॉकिंग हो गया जब यूट्यूबर स्पीड ने इस फाइट में एंट्री मारी। जिसके बाद यूट्यूबर की जोरदार पिटाई हो गई। दरअसल, यूट्यूबर स्पीड की रिंग एंट्री लेने के पीछे की वजह ये थी कि रॉयल रंबल के इस मैच में स्पीड की जगह अकीरा को रिंग में जाना था लेकिन रिंग में जाने से पहले ही अकीरा पर कार्मेलो ने हमला कर दिया। जिसके बाद अकीरा की जगह पर ट्रिपल एच ने स्पीड को रॉयल रंबल के रिंग में भेज दिया। उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह पूरी दुनिया ने देखा।

ये भी पढ़ें:

'ये टैलेंट सिर्फ बिहार के बच्चों में ही होता है', वायरल Video पर लोगों ने कुछ इस तरह दिया अपना रिएक्शन

मौत भी चचा से डरकर कोसों दूर भागती है, दिन-रात ठोकती है सलाम, वायरल Video देख ऐसा ही होगा आपका रिएक्शन

  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement