Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दुनिया का सबसे बड़ा Youtuber ला रहा अपना रियलिटी शो, 14 मिलियन डॉलर खर्च कर कंटेस्टेंट्स के लिए बनवाया नया शहर

दुनिया का सबसे बड़ा Youtuber ला रहा अपना रियलिटी शो, 14 मिलियन डॉलर खर्च कर कंटेस्टेंट्स के लिए बनवाया नया शहर

यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने अपने नए शो के लिए 14 मिलियन डॉलर खर्च कर एक नए शहर का निर्माण करवाया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने X हैंडल से शेयर की हैं। बता दें कि यूट्यूब पर मिस्टर बीस्ट के 335 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 10, 2024 17:26 IST, Updated : Dec 10, 2024 17:26 IST
मिस्टर बीस्ट ने रियलिटी शो के लिए बनाए गए नए शहर की तस्वीरें शेयर की।
Image Source : SOCIAL MEDIA मिस्टर बीस्ट ने रियलिटी शो के लिए बनाए गए नए शहर की तस्वीरें शेयर की।

दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट अपना एक रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम 'बीस्ट गेम्स' है। इस शो की शुरुआत 19 दिसंबर को होगी। अपने शो को लेकर उत्सुक जिमी डोनाल्डसन ने सोशल साइट एक्स पर अपने हैंडल से कुछ तस्वीरों को शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने अपने आने वाले रियलिटी शो, 'बीस्ट गेम्स' के लिए 14 मिलियन डॉलर खर्च कर के एक भव्य शहर का निर्माण करवाया है। इस शहर का निर्माण टोरंटो में किया गया है। जिसमें 'बीस्ट गेम्स' के कंटेस्टेंट रहेंगे और गेम के लिए एक-दूसरे को टक्कर देंगे। 

Related Stories

सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

मिस्टर बीस्ट के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन ने अपने पोस्ट में शो के सेट की भी एक तस्वीर शेयर की है। रियलिटी शो के सेट और बनाए गए नए शहर की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। पोस्ट के शेयर होने के बाद से इन तस्वीरों को अब तक 1 करोड़ 8 लाख लोगों ने देखा और 93 हजार लोगों ने लाइक किया है। साथ ही मिस्टर बीस्ट के इस पोस्ट पर लाखों लोगों के कमेंट्स भी आ चुके हैं। 

पोस्ट पर आई कमेंट्स की बाढ़

उनके इस पोस्ट पर शो को लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे दुख है लेकिन 14 मिलियन डॉलर खर्च कर 25 मिनट का एक वीडियो बनाना कोई सही चीज नहीं है। आप इन पैसों को कहीं बेहतर और अधिक उपयोगी जगह पर खर्च कर सकते हैं। यूजर के इस कमेंट का मिस्टर बीस्ट ने खुद रिप्लाई देते हुए कहा कि, "हम्म, यह एक 25 मिनट का यूट्यूब वीडियो नहीं बल्कि इस शो को 10 एपिसोड्स में बनाया गया है, जो अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट होगा।"

शो के लिए खर्च किया गया 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की रकम

हाल में ही YouTuber KSI और लोगन पॉल के साथ एक पॉडकास्ट में मिस्टर बीस्ट दिखे थे। जहां उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस शो के निर्माण में 100 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की लागत आई है और इसने पहले ही 40 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिए हैं। मालूम हो कि मिस्टर बीस्ट को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और इस वक्त उनके 335 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। 

ये भी पढ़ें:

समय रैना के शो में अपने कपड़े कटवाने वाली यह महिला है कौन? जिसने सोशल मीडिया पर मचा रखी है तबाही

यूं ही बेटियों को नहीं कहा जाता 'पापा की परी', बेटी के डांस परफॉर्मेंस में शामिल होने व्हीलचेयर पर पहुंचा पिता

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement