आजकल तो सच्चाई और ईमानदारी का जमाना ही नहीं रहा। सरकार अपनी जनता की सुविधाओं के लिए कई तरह की स्किम चलाती है लेकिन लोग झूठ बोलकर सरकार को ही ठगने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कोरोना के नाम पर सरकार से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए और उसका इस्तेमाल अपने शौक को पूरा करने में लगा दिए। उसने उन पैसों से अपनी जिंदगी को काफी आलिशान बना लिया है। 31 साल की डेनीला रेंडन एक ग्लैमरस एनफ्लुएंसर है और यह कारनामा इन्होंने ही किया है। उसकी इस करतूत के बारे में सुनकर लोग काफी हैरान हो गए। डेनीला मियामी की रहने वाली है और वह रियल स्टेट ब्रोकर का काम करती है। उसने अपनी जिंदगी को आलिशान बनाने के लिए काम से ज्यादा भरोसा फ्रॉड पर किया और सरकार से कोविड रिलीफ फंड के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए हैं।
आलीशान लाइफ स्टाइल के लिए सरकारी पैसे ऐंठे
मियामी हेरल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक डेनिला ने सरकार से $381,000 (3 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा का कोविड रिलीफ फंड लिया। जिसके बाद उसने COVID-19 के लिए एक लोन प्रोग्राम चलाया था, ताकि लोगों के लॉस को सपोर्ट किया जा सके। डेनिला ने भी वैसा ही लोन लिया। डेनिला ने जाली दस्तावेज़ जमा करके छोटे बिजनेस और पीपीपी के नाम पर सराकार से 3 करोड़ रुपए ऐंठ लिए थे। जिसके बाद उसने उन पैसों से जमकर मस्ती की। उसने उन सारे पैसों को अपनी लाइफ स्टाइल अपग्रेड करने में फूंक दिया। डेनिला पर फ्रॉड का चार्ज लग चुका है अगर वह दोषी साबीत होती है तो उसे 20 साल की सजा हो सकती है।
3 करोड़ रुपए से खुद को बनाया HOT
डेनीला के ऊपर आरोप है कि उसने इन पैसों का इस्तेमाल अपनी लाइफ को लग्जरियस बनाने में की है। उसने साल 2021 में एक बेंटले गाड़ी लीज़ पर ली थी। उसने एक शानदार अपार्टमेंट भी किराए पर लिया। फिर डेनिला ने अपने शौक को पूरा करने के लिए महंगे कपड़ों और डिज़ाइन जूतों का कलेक्शन कर के लोगों को अपनी बेहतरीन जिंदगी का नमूना दिखाया। इसके बाद जो पैसे बचे उनसे वह खुद को हॉट दिखाने के लिए अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी कराई।
यह भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर का हमशक्ल देखकर चौंक गए लोग, बोले- सस्ता मगर सबसे अच्छा
2 दिन में बनाया 6 पैक एब्स, बंदे के इस जुगाड़ ने कर दिया GYM जाने वालों को हैरान