Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 30 सालों तक रही नौकरानी, घरों में काम कर लड़के को पढ़ाया, फ्लाइट में पायलट बना देख खुशी से रोने लगी मां

30 सालों तक रही नौकरानी, घरों में काम कर लड़के को पढ़ाया, फ्लाइट में पायलट बना देख खुशी से रोने लगी मां

बेटे के पायलट बनने के बाद उसकी मां जब उससे पहली बार मिली तो वह उसे देख खुशी के मारे झूम गई और रोने लगी। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 22, 2024 21:45 IST, Updated : Nov 22, 2024 22:17 IST
पायलट बेटे के लगे लगकर रो पड़ी मां
Image Source : SOCIAL MEDIA पायलट बेटे के लगे लगकर रो पड़ी मां

दुनिया के हर माता-पिता का यह सपना होता है कि एक दिन उनका बेटा पढ़-लिख कर एक काबिल इंसान बनें। जो संघर्ष मां-बाप अपने जीवन में देखते हैं, वह कभी उनके बच्चों को ना देखना पड़े। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए रात-दिन जी तोड़ मेहनत करके, खून पसीना एक कर के अपने बच्चों को पढ़ाते हैं। ताकि उनकी औलाद एक अच्छा और काबिल इंसान बन सके। हाल में सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला फ्लाइट में जैसे ही चढ़ती है और वह अपने बेटे को पायलट की ड्रेस में देखती है। यह देख वह महिला हैरान रह जाती है और अपने बेटे की इस कामयाबी को देख वह खुशी के मारे रोने लगती है।

पायलट के तौर पर बेटे को देख खुशी के मारे रोने लगी महिला

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला जब विमान में बोर्ड करती है, तो एक फ्लाइट अटेंडेंट उसे उसके बेटे की ओर इशारा करते हुए दिखाती है। जो अपने हाथ में गुलदस्ता लिए खड़ा होता है। महिला जब अपने बेटे को पायलट की ड्रेस में देखती है तब वह खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती और भावुक होते हुए रो पड़ती है। इसके बाद वह महिला जाकर अपने बेटे के गले लग जाती है और वे दोनों मां-बेटे कॉकपिट के बाहर गले मिलकर रोते रहते हैं। मां अपने बेटे को प्यार से चूमते दिखती है। उसके चेहरे पर खुशी साफतौर पर झलक रही होती है। 

बेटे को पढ़ा-लिखाकर बड़ा इंसान बनाने के लिए मां ने किए त्याग

वीडियो में बताया गया है कि महिला ने अपने बेटे को पढ़ाकर एक काबिल इंसान बनाने के लिए 30 साल तक नौकरानी के तौर पर काम किया। जब उसका बेटा पायलट बन गया तो उसने मां का टिकट उसी विमान में बुक किया गया, जिसे वह उड़ाने वाला था। करीब डेढ़ मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल साइट एक्स पर @Brink_Thinker नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने लिखा - बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए मां-बाप जो त्याग करते हैं, वह कोई कभी भी नहीं कर सकता। दूसरे ने लिखा - इस वीडियो को देख मेरे आंखों में आंसू आ गए। काश इस शख्स की तरह सभी लोग अपने मां-बाप के जीवन में ऐसी खुशी के पल ले आएं।

ये भी पढ़ें:

पर्स लूटने आए चोर को लड़की ने खूब छकाया, Video देख लोग बोले - पापा की परी ने सही दिमाग लगाया आज

जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बॉलर की फोटो शेयर कर किया ऐसा कमेंट, सोशल मीडिया पर छा गई उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail