Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: महिला ने शुतुरमुर्गों को बनाया 'उल्लू', खाने का लालच देकर चुरा ले गई सारे अंडे

Video: महिला ने शुतुरमुर्गों को बनाया 'उल्लू', खाने का लालच देकर चुरा ले गई सारे अंडे

शुतुरमुर्गों को खाने का लालच देकर महिला न सिर्फ उन्हें बेवकूफ बनाया बल्कि बड़ी ही चालाकी से उनके अंडों को भी चुरा लिया। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 07, 2024 18:09 IST, Updated : Dec 07, 2024 18:09 IST
शुतुरमुर्गों के अंडे चुराती महिला- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA शुतुरमुर्गों के अंडे चुराती महिला

शुतुरमुर्ग को इस दुनिया का सबसे ताकतवर और बड़ा पक्षी माना जाता है। वे अपने अंडों की रक्षा करने के लिए किसी को भी छठी का दूध याद दिला सकते हैं। वे अपने दुश्मनों को अपने मजबूत और ताकतवर पैरों से मारकर उन्हें घायल कर देते हैं। ऐसे में शुतुरमुर्ग पालने वाले लोगों के लिए उनका अंडा कलेक्ट करना एक बहुत बड़ा टास्क होता है। वैसे तो सभी पक्षी अपने अंडों की रक्षा करते हैं। लेकिन इंसान बहुत चालाकी से उनके अंडों को हथिया लेता है। 

महिला ने चालाकी से चुराया शुतुरमुर्गों का अंडा

इसी कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला शुतुरमुर्गों के अंडे चुराने के लिए उन्हें खाने का लालच देती है और फिर उनके अंडों पर अपना हाथ साफ कर लेती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लंबे से डंडे के ऊपर पत्ता गोभी लगाकर शुतुरमुर्गों का ध्यान खाने पर लगा देती है। यह देख खाने के लालच में वे शुतुरमुर्ग अपने अंडों की तरफ ध्यान नहीं देते। फिर महिला उन अंडों को अपने पैरों की मदद से चुरा लेती है।

करोड़ों लोगों ने देखा यह वीडियो

शुतुरमुर्गों को बेवकूफ बनाकर बड़ी ही चालाकी से उनके अंडों को चुराने वाली इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- "शुतुरमुर्ग के अंडे कैसे इकट्ठा करें।" इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 22 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। 

ये भी पढें:

'लड़के लोग घुस आए हैं, बंदे लोग को कॉल कर दे', गली में हुई बच्चों के बीच गैंगवॉर, Video

महिला के बदन से होते हुए हाथ पर चढ़ गया बंदर, ड्रिंक छीनकर मजे से लगा पीने, Video हुआ वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement