Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ट्रेन में इधर-उधर घूम रहा था चूहा, महिला ने Video शेयर कर की शिकायत, रेलवे ने तुरंत दिया जवाब

ट्रेन में इधर-उधर घूम रहा था चूहा, महिला ने Video शेयर कर की शिकायत, रेलवे ने तुरंत दिया जवाब

एक महिला यात्री ने ट्रेन कोच में घूमते हुए चूहे का वीडियो और शीशे पर जमी धूल की तस्वीर शेयर कर शिकायत की। जिसके जवाब में रेलवे ने तुरंत रिप्लाई किया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: March 19, 2024 16:21 IST
ट्रेन में घूमता चूहा...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रेन में घूमता चूहा और शीशे पर जमी धूल का फोटो महिला यात्री ने किया शेयर

आज भारतीय रेल अपनी कामयाबियों को गिना रही है। वंदे भारत ट्रेन का प्रचार धड़ल्ले से किया जा रहा है। देश में बुलेट ट्रेन और रैपिड ट्रेन जैसी सुविधाओं को शुरु किया जा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि देश में चलने वाली मौजूदा रेलगाड़ियों की हालत खराब है। ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। ऊपर से गंदगी से लोगों का हाल-बेहाल है। हाल में इसी हकीकत को बयां कर रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है जिसमें एक कोच में गंदगी से निकला चूहा इधर-उधर घूमते हुए दिखा रहा है।

महिला यात्री ने वीडियो शेयर कर की शिकायत

ट्रेन में चूहे को देख एक महिला यात्री डर गई और उसने चूहे का एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर पोस्ट कर रेलवे को टैग कर दिया। पोस्ट के मुताबिक, महिला यात्री का नाम जस्मिता पति है। जस्मिता ने 19 मार्च को ये वीडियो पेस्ट किया और रेलवे से शिकायत की। महिला यात्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- "इस ट्रेन यात्रा के दौरान चूहों को इधर-उधर घूमते और साफ-सफाई की भयावह स्थिति देखकर हैरान हूं। इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कुछ करने की आवश्यकता है।" इसके साथ ही जस्मिता ने रेल मंत्रालय, मध्य रेलवे और रेलवे सेवा के ऑफिशियल एक्स अकाउंट्स को टैग भी किया। जस्मिता की पोस्ट में दो वीडियो क्लिप हैं। पहले वीडियो में, एक चूहे को कोच में एक सीट के आसपास इधर-उधर भागते देखा गया, जबकि दूसरे क्लिप में ट्रेन में गंदगी को दिखाया गया है। वीडियो में दिखा रहा है कि कोच में लगे शीशे पर धूल लगी हुई थी। 

रेलवे सेवा ने दिया ये जवाब

जस्मिता ने ये पोस्ट आज दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर किया था। पोस्ट के तीन मिनट बाद ही रेलवे सेवा के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से जवाब आया। रेलवे सेवा ने महिला यात्री से टिकट विवरण साझा करने के लिए कहा गया ताकि वे "तत्काल कार्रवाई" कर सकें। इसके बाद महिला यात्री ने अपनी पीएनआर नंबर और जरूरी डिटेल्स शेयर किए जिसके बाद रेलवे सेवा का एक और रिप्लाई आया जिसमें लिखा था- आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है @Drmkhurdaroad. बता दें कि, रेलवे सेवा अधिकांश समय यात्रियों द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई शिकायतों का तुरंत जवाब देती है।

महिला की शिकायत पर रेलवे ने दिया जवाब

Image Source : SOCIAL MEDIA
महिला की शिकायत पर रेलवे ने दिया जवाब

महिला की शिकायत पर रेलवे ने दिया जवाब

Image Source : SOCIAL MEDIA
महिला की शिकायत पर रेलवे ने दिया जवाब

ये भी पढ़ें:

बहन की शादी में जीजा जी का पांव पकड़कर रोने लगा भाई, Video देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

भेड़ों के बीच फंसे कुत्ते की चालाकी देख आनंद महिंद्रा हुए इम्प्रेस, Video शेयर कर लोगों को दिया मोटिवेशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement