जब इस दुनिया से हमारा कोई अपना चला जाता है तो हमें बहुत ही ज्यादा कष्ट होते है। कई बार तो हमें उस सदमें से बाहर निकलने में सालों लग जाते हैं। अपनों को खोने का गम ऐसा होता है कि हम ये कभी स्वीकार नहीं करना चाहते कि अब वह इंसान हमारे जिंदगी में नहीं है। ऐसे में अगर किसी के लाइफ पार्टनर की मौत हो जाती है तो उसके लिए आगे की जिंदगी बहुत ही नरक हो जाती है। लेकिन एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद जो कुछ भी किया वह लोगों के समझ से परे था। कोई भी अपने पति की मौत के बाद ऐसा कुछ करने के बारे में सोच भी नहीं सकता लेकिन इस महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि लोग इस मामले पर हैरान हैं।
महिला ने बताया ऐसा करने के पीछे की वजह
39 वर्षीय केटी यंग नाम की महिला के पति ब्रैंडन की मौत 17 मई को एक स्ट्रोक पड़ने के कारण हो गई थी। अपने पति की मौत के बाद केटी उसके अंतिम संस्कार पर दुखी होने के बजाय घर में एक फ्यूनरल पार्टी रख दी। महिला ने साउथ वेस्ट न्यूज सर्विस को बताया कि वह अपने पति की मौत पर दुखी होने के बजाय उसे खुशी के माहौल में याद रखना चाहती है। वह यह भी नहीं चाहती कि उसके तीन बच्चे अपने पिता के अंतिम संस्कार के सदमे में रहे। वह चाहती है कि उसके बच्चे अपने पिता को हमेशा खुश होकर याद करें। महिला ने कहा कि मैं अपने पति की मौत पर रोने की सोच भी नहीं सकती। मैं चर्च में भाषण सुनने और रोने के बजाय इसे खुशी से सेलिब्रेट करना चाहती थी।
पार्टी में आए मेहमानों को गिफ्ट भी दिए गए
केटी यंग की इस फ्यूनरल पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर वायरल हुआ तो यह चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में बताया गया है कि पार्टी के दौरान 500 मेहमान आए थे। सबने शानदार खाना खाया। यहां पर बच्चों के लिए झूले और गेम्स की भी व्यवस्था थी। पार्टी में महिला ने मेहमानों को गिफ्ट के तौर पर गुडी बैग के साथ अपने पति के हाथों बनाए हुए पेंटिंग्स गिफ्ट की। केटी यंग ने न्यूज़वीक को बताया, "उनके पति के पास एक म्यूजिक एल्बम का शानदार कलेक्शन था, जिसे वह उन लोगों के साथ शेयर करना पसंद करते थे जो संगीत की सराहना करते थे और इसलिए हमने लोगों को उनके कलेक्शन को देखने दिया ताकि वे उसका एक टुकड़ा अपने साथ घर ले जा सकें। यह उनकी पसंदीदा जगह थी... हमारा घर...। अपने पसंदीदा लोगों के साथ... अपने परिवार और दोस्तों के साथ। केटी ने बताया कि पार्टी के दौरान ऐसा लग रहा था मानो ब्रैंडन उस वक्त वहां था।"
ये भी पढ़ें: