Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. वरमाला चल ही रहा था कि स्टेज पर पहुंच गई गर्लफ्रेंड, दूल्हे को मारी लात, फिर जो बवाल हुआ Video में देख लें

वरमाला चल ही रहा था कि स्टेज पर पहुंच गई गर्लफ्रेंड, दूल्हे को मारी लात, फिर जो बवाल हुआ Video में देख लें

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहना ही रहा होता है कि पीछे से उसकी प्रेमिका आ धमकती है और सबके सामने उसे लात मारकर गिरा देती है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 29, 2024 12:39 IST, Updated : Dec 29, 2024 12:39 IST
दूल्हे को स्टेज पर ही पड़ी लात
Image Source : SOCIAL MEDIA दूल्हे को स्टेज पर ही पड़ी लात

आजकल ऐसे मामले आपने खूब सुने होंगे कि शादी से पहले दूल्हा या फिर दुल्हन का चक्कर किसी और के साथ चल रहा था। अचानक से शादी वाले दिन उनका पार्टनर आ धमकता है। फिर जो बवाल मचता है, उससे घर बसने के पहले ही उसमें दरार आ जाता है। सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे। हाल में ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी वाले ही दिन दूल्हे की गर्लफ्रेंड अचानक से स्टेज पर आ धमकती है और फिर जो दंगल शुरू होता है, वह देख हर किसी के होश उड़ जाते हैं। पूरी शादी की रौनक एक मिनट में खराब हो जाती है। 

Related Stories

बॉयफ्रेंड की शादी में पहुंची उसकी एक्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में दूल्हा अपनी दुल्हन को माला पहना ही रहा होता है कि पीछे से उसकी प्रेमिका आकर उसे लात मारकर गिरा देती है। स्टेज पर दूल्हे की प्रेमिका को देख शादी में आए मेहमान हैरान रह जाते हैं। उधर, नीचे गिरे दूल्हे को बचाने के लिए एक महिला दौड़कर उसके पास पहुंचती है। तभी दूल्हे की प्रेमिका उसे मारने के लिए फिर से उठाती है और फिर से कुछ कर पाती कि उससे पहले उस महिला का उसकी प्रेमिका से बहस हो जाती है। इधर, दुल्हन भी दूल्हे की प्रेमिका से बहस करते दिख रही है। लोग मुद्दे को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। शादी में मचे इस बवाल के वीडियो को देख यूजर्स कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जहां कई लोगों ने दूल्हे के प्रेमिका की इस हरकत को बिल्कुल जायज ठहराया तो कई लोग इस स्थिति पर भी मजे लेने से पीछे नहीं हटे।

लोगों ने इस स्थिति पर भी उड़ाया मजाक

जैसे एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बस इसी डर की वजह से शादी नहीं कर रहा। दूसरे ने इस कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा- सही में भाई, मेरा भी यहीं डर है। तीसरे ने लिखा- इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है, लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है। चौथे ने लिखा- लड़का होता तो कुछ नहीं कर पाता, सिर्फ रोने के अलावा। पांचवें ने लिखा- भाई को कम से कम इतना भी नसीब तो प्राप्त हुआ। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sonukumargiri396 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक लाखों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

Video: 'इस शादी में नाराज नहीं होंगे फूफा जी', बारात के स्वागत में नचाई गईं विदेशी बार गर्ल्स

दुल्हन की ग्रैंड एंट्री का Video जमकर हो रहा है वायरल, लोग भी कर रहे हैं तारीफ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement