Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. टिप में मिले इतने रुपये कि महिला की बदल गई जिंदगी, अब करने जा रही है ये बड़ा काम

टिप में मिले इतने रुपये कि महिला की बदल गई जिंदगी, अब करने जा रही है ये बड़ा काम

महिला अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा काम करने जा रही है, जिसके लिए उसने कई सालों तक इंतजार किया है। आपको बता दें कि ये मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर का है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Feb 21, 2023 19:56 IST, Updated : Feb 21, 2023 19:58 IST
Lauren got 8 lakhs in tip
Image Source : SOCIAL MEDIA लॉरेन को 8 लाख टिप में मिला

एक महिला वेटर की जिंदगी रातों-रात बदल गई। आपको खबर की हेडलाइन से अंदाजा हो गया होगा। एक करोड़पति ने महिला को लाखों रुपए की टिप दी, जिसके बाद महिला को यकीन ही नहीं हुआ कि क्या सच में हमें इतने रुपए की टिप मिली है। इसके बाद महिला अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा काम करने जा रही है, जिसके लिए उसने कई सालों तक इंतजार किया। आपको बता दें कि ये मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर का है। 

टिप की इतनी बड़ी रकम

शहर में स्थित रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिला ने इस घटना के बारे में बताया है। महिला का नाम लॉरेन है। उसने एक स्थानीय चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे अब भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि लाखों रुपये की टिप मिली है। वायरल बिल में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि व्यक्ति ने 42 हजार रुपये के खाने का ऑर्डर किया था। वहीं बिल के साथ टिप जोड़ने के लिए भी कहा गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक ने 8 लाख का टिप दिया है। महिला ने बताया कि सुनने के बाद मुझे चक्कर जैसा महसुस हुआ लेकिन खुद को संभाल लिया। 

टिप मिलते ही रोने लगी
जब लॉरेन को इतनी बड़ी टिप मिली तो वह रोने लगीं। वह कह रही थी कि मुझे क्या करना चाहिए? मैंने कोई गलती नहीं की है। इसलिए उन्होंने गुस्से में पैसे दिए क्या? लॉरेन के मैनेजर ने इस टिप की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने अपने मैनेजर से पूछा कि क्या वह टिप ले सकती हैं। मैनेजर ने टिप के पैसे दिए और उसमें से ढाई लाख रुपए अन्य कर्मचारियों में बांट दिए। लॉरेन ने बताया कि इस टिप के बाद मैं विदेश में छुट्टियां बिताने का प्लान कर रही हूं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement