सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा है जहां हर दिन दुनिया भर के तमाम वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो आमतौर पर आपने नहीं देखा होता है। उन वीडियो में ऐसे नजारे दिखते हैं जो आपने खुद की आंखों से कभी नहीं देखा होता है। कुछ जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते हैं तो किसी वीडियो में अनोखा प्राकृतिक नजारा देखने को मिलता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और यह वीडियो आपके हंसने का कारण बन सकता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का और लड़की गांव में किसी जगह पर खड़े हैं। उनके आस-पास कई लोग भी मौजूद हैं। दोनों के हाथ में माला है जिसे वो एक दूसरे को पहनाते हैं। इसके बाद लड़की लड़के के पैर को छूती है। और इतने में ही पीछे से एक महिला आती है और गुस्से में बैट से लड़की की पीठ पर मारती है। यह सब देख ऐसा लगता है जैसे ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और उनकी शादी कराई गई है। और इन सभी चीजों से लड़की की मां गुस्से में है जिस कारण उन्होंने इस तरह बेटी को मारा। खैर वीडियो कब और कहां की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मां जी का आशीर्वाद देने का तरीका थोड़ा अलग था।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- जिंदगी भर का एक साथ दे दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- मां जी क्रिकेट लवर है। तीसरे यूजर ने लिखा- हो गया प्यार। चौथे यूजर ने लिखा- सही किया। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
केबल वाले ने व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस, अब स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
क्रिसमस के दिन ही सैंटा का लफड़ा हो गया, Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी