Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सास ने बहु को गिफ्ट देकर कुछ ऐसा मांग लिया कि सुनकर ही शर्म आ जाए

सास ने बहु को गिफ्ट देकर कुछ ऐसा मांग लिया कि सुनकर ही शर्म आ जाए

एक महिला ने अपनी बहु को गिफ्ट दिया लेकिन गिफ्ट देने के बाद उसने अपनी बहु से कुछ ऐसी चीज मांग ली कि इसकी उसे कोई उम्मीद नहीं थी। जिसके बाद नाराज बहु ने इस बात को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Sep 03, 2023 18:07 IST, Updated : Sep 03, 2023 18:07 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FREEPIK सांकेतिक तस्वीर

गिफ्ट का सुनकर सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। गिफ्ट्स सभी लोगों को पसंद होते हैं और जब सरप्राइज गिफ्ट मिल जाए तब क्या ही कहना। लोग उसे कभी नहीं भूलते। लेकिन एक महिला को उसे मिला हुआ सरप्राइज गिफ्ट इसलिए नहीं याद रहेगा कि उसे गिफ्ट मिला था बल्कि उसे ये गिफ्ट इसलिए याद रहेगा कि उसे ये गिफ्ट क्यों ही मिला।

Related Stories

सास की करतूत के बारे में महिला ने सोशल मीडिया पर बताया

दरअसल, महिला की सास ने उसे एक गिफ्ट दिया और फिर बाद में उसने उससे गिफ्ट के पैसे मांग लिए। यह सुनकर महिला काफी नाराज हो गई और इस बात को उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया। महिला ने बताया कि उसकी सास ने उसे गिफ्ट के तौर पर एक कॉफी मेकर दिया था। उसे कॉफी मेकर नहीं चाहिए था लेकिन उसने अपनी सास का दिल रखने के लिए उनके गिफ्ट को स्वीकार कर लिया। उसके बाद उसकी सास ने उससे गिफ्ट के बदले 24 पाउंड वापस मांग लिया और कहा कि गिफ्ट के लिए मेरा बजट सिर्फ 39 पाउंड ही था। लेकिन सबसे सस्ती कॉफी मेकर उसे 63 पाउंड की पड़ी। अब महिला की सास उससे बाकी के 24 पाउंड वापस मांग रही है। 

महिला ने पति से ली सलाह

इस बात की शिकायत करते हुए महिला ने अपने पति से कहा कि अगर वह अपने सास को 24 पाउंड वापस नहीं देगी तो वह कॉफी मेकर वापस ले लेगी। जिसके बाद उसके पति ने कहा कि उसे उसकी सास को पैसे दे देने चाहिए फालतू में बात बढ़ाने से कोई फायदा नहीं होगा। महिला ने अपने पोस्ट में लिखा कि उसकी सास का बर्ताव पूरी तरह से स्वार्थी था। उसने कहा कि जब उन्हें पैसे वापस लेना ही था तो ये गिफ्ट लिया ही क्यों? अब मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें पैसे वापस करना चाहिए या नहीं। 

यूजर्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

महिला ने इस मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया था। जिसके बाद कमेंट सेक्शन में कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई। उनमें से एक यूजर ने कहा कि आप सही हैं आपको अपनी सास को एक भी रुपया नहीं देना चाहिए। अगर गिफ्ट के बदले आपको पमेंट करना पड़ रहा है तो ये कोई गिफ्ट नहीं हुआ।   

ये भी पढ़ें:

ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाया था मोबाइल, पार्सल खोला तो निकला बम, फिर जो हुआ...

बॉयफ्रेंड बनाने के लिए लड़की ने निकाला फॉर्म, 1 दिन में 3000 लोगों ने किया अप्लाई

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement