Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: रील की सनक या शूटिंग! महिला ने साड़ी में लगाई आग, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि आफत में पड़ी जान

Video: रील की सनक या शूटिंग! महिला ने साड़ी में लगाई आग, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि आफत में पड़ी जान

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं। जिसमें लोग रील के चक्कर में अपनी जान को दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 11, 2024 17:17 IST, Updated : Nov 11, 2024 17:17 IST
महिला की साड़ी में लगी आग
Image Source : SOCIAL MEDIA महिला की साड़ी में लगी आग

सोशल मीडिया पर रील वायरल करने की बीमारी अब एक महामारी का रूप ले चुकी है। हर कोई वायरल होने की होड़ में लगा हुआ है। इसके लिए लोग अपनी जान को भी मुसीबत में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला ने कैमरे के सामने अपनी साड़ी में आग लगाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी साड़ी की पल्लू में आग लगाकर भागते हुए नजर आ रही है। साड़ी में लगी आग थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लेती है, जिसे देख महिला घबरा जाती है और वह चीखने-चिल्लाने लगती है। 

साड़ी में आग लगाकर दौड़ी महिला

महिला की चीख सुनकर वहां एक बुजुर्ग दंपत्ति आता है और उसकी साड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश करता है। जब आग नहीं बुझती तो महिला तुरंत ही अपनी साड़ी खोलने लगती है। फिर वह आगे भागने लगती है। पीछे-पीछे वे बुजुर्ग भी दौड़ते दिखाई देते हैं। वहीं कैमरा लिए खड़ा एक शख्स बिना कुछ किए इस नजारे को कैमरे में कैद कर रहा है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर संतोष कुमार नाम के यूजर ने अपने अकाउंट @sk90official से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - "यह रील की बीमारी महामारी बन चुकी है, इस महिला जान भी जा सकती थी हद हो गई!" 

वीडियो पर कमेंट कर लोग दे रहे अपनी-अपनी प्रतिक्रिया

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इसे रील के लिए पागलपन बता रहे हैं, तो कई लोग इस वीडियो को किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग का हिस्सा बता रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा - फेमस होने का नशा है इन लोगों को। दूसरे ने लिखा - हद हो गई यार, हे प्रभु इनका ही जीवन संकट में है या पूरी पृथ्वी ही संकट में है। तीसरे ने लिखा - इसी तरह जान चली जाती है, फिर भी लोग नहीं समझ पाते। साड़ी में आग लग गई तब भी कैमरा मैन की रिकॉर्डिंग चालू ही है। चौथे ने लिखा - ये लोग नहीं सोचते कि कितने छोटे बच्चे प्रभावित होते हैं इनसे। क्या ही सोचेंगे वो जब खुद की या खुद की फैमिली की नहीं सोच रहे। ऐसे ही एक अन्य यूजर वीडियो पर थोड़ी जानकारी देते हुए लिखा - वे एक्टर्स हैं। जिसकी साड़ी में आग लगी है, उसका नाम प्रिया गामरे है। यह @ULLUapp के सेट से शूट किया गया है। तो शांत रहें और आराम करें। अपने दिमाग को आराम देने के लिए प्रिया के वीडियो का आनंद लें। इंटरनेट पर जो कुछ भी आप देखते हैं वह सब व्यूज एंगेजमेंट नहीं होता। 

ये भी पढ़ें:

शेर के बच्चों को मिली नई मां, महिला के साथ लिपटकर सोते दिखे, Video शेयर कर बताई शावकों की कहानी

ओडिशा की महिला आयोग अध्यक्ष हटाई गईं, सरकार ने आदेश जारी कर लिया बड़ा फैसला

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement