अमेरिका के फ्लोरिडा से फिलाडेल्फिया जा रही फ्लाइट में सभी यात्री तब हैरान हो गए जब एक महिला अचानक अपनी पैंट उतारक फ्लाइट के फ्लोर पर बैठ गई। इसके बाद लोगों ने जब उसे लोगों ने टोका तो उसने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। बता दें कि इस घटना के बारे में जूली वोशेल हार्टमैन नामक यूजर ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए दिया। वीडियो के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस महिला को कुछ समय के लिए शौचालय जाने से मान किया था, जिसके बाद यह सब हुआ।
क्या है पूरा मामला?
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, सोमवार को अमेरिका के फ्लोरिडा से फिलाडेल्फिया की तरफ जा रही प्लेन में एक महिला को शौचालय जाना था। मगर फ्लाईट अटेंडेंट ने उसे उस समय के लिए शौचालय का प्रयोग करने से रोका। इसके बाद वह सभी के सामने पैंट उतारकर प्लेन के फ्लोप पर बैठ गई। ऐसी आपत्तिजनक स्थिति को देखने के बाद वहां मौजूद अन्य यात्री उसको रोकने लगे। जब यात्रियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने सभी के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। हालांकि लोगों के विरोध करने पर उसने दोबारा पैंट ऊपर कर ली और फ्लाइट अटेंडेंट से शौचालय जाने के लिए पूछने लगी।
वोशेल ने सजा की मांग की
इस वीडियो को फेसबुक पर वोशेल हार्टमैन नाम की महिला ने शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 'मैथ्यू हार्टमैन और मुझे आज दोपहर में फ्लोरिडा से घर लौटते समय अब तक का सबसे बुरा अनुभव हुआ। दरअसल एक महिला जिसे अपनी सीट पर बैठना चाहिए उसने दो बच्चों के सामने अपनी पैंट उतार दिया। ऐसी स्थिति बनते ही लोगों ने उसे टोका, मगर वह उन यात्रियों को जान से मारने की धमकी देने लगी।'
उन्होंने आगे बताया कि, 'उसने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी। मैं उम्मीद करती हूं कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया होगा और इसके साथ ही उसे दोबारा फ्लाइट में सफर करने से बैन कर दिया गया होगा।'
ये भी पढ़ें-
बड़ा अजीब है! शख्स ने पुलिस बुलाकर जेल जाने की पकड़ी जिद्द, पूछने पर बताया मजेदार कारण