Sunday, October 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर महिलाओं को दिखा तेंदुआ, खोजने पहुंची वन विभाग की टीम को रात में मिला जंगली बिल्ला

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर महिलाओं को दिखा तेंदुआ, खोजने पहुंची वन विभाग की टीम को रात में मिला जंगली बिल्ला

वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जाल, फंदा और अन्य उपकरण लेकर इलाके की तलाशी ली, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिल सका। वन विभाग की टीम को तेंदुए की जगह एक जंगली बिल्ला मिला।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: October 27, 2024 14:25 IST
सर्च ऑपरेशन में मिला जंगली बिल्ला- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सर्च ऑपरेशन में मिला जंगली बिल्ला

"खोजा तेंदुआ, निकला बिल्ला",  ये कहावत गलत जरूर है पर इन हालातों पर सटीक बैठती है। दरअसल, मामला ये है कि अचानक अल सुबह भुवनेश्वर के हवाई अड्डे के पास कुछ महिलाओं ने दावा किया कि उन्हें हवाई अड्डे के डंपिंग यार्ड के अंदर एक तेंदुआ दिखाई दिया। खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम कुछ देर के अंदर मौके पर पहुंच भी गई। दिन भर डंपिंग यार्ड के पास मौजूद जंगल में तेंदूए को खोजा गया। वन विभाग के अधिकारी जंगल के अंदर तेंदुए के पद चिन्ह खोजते रहे। 

Related Stories

तेंदुए को पकड़ने के लिए बिछाया गया जाल

वन विभाग की टीम जाल और अपने अन्य उपकरणों के साथ मौके पर इस उम्मीद के साथ मौजूद थी कि, अगर तेंदुआ जंगल से बाहर आया तो उसे पकड़ कर ले जाएंगे। तेंदुए को ललचाने के लिए टीम ने पिंजरे के अंदर एक मुर्गे को भी लटकाया फिर वहां कैमरे को भी लगाया गया। तेंदुए को पकड़ने की पुरजोर कोशिश होती रही। पूरा दिन बीत गया पर लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आया। हाथ आए तो कुछ पद चिन्ह। पूरा दिन बीत जाने के बाद रात को जो तस्वीर सामने आई उसने वहाँ मौजूद वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया।

तेंदुए की जगह जंगली बिल्ला लगा हाथ

दरअसल, जिस जानवर को तेंदुआ सोच कर दिन भर खोजा जाता रहा था, वह आखिर में एक जंगली बिल्ला निकला। बिल्ले के निकलते ही वन विभाग के अधिकारी आश्वस्त हो गए कि जो पद चिन्ह मिले हैं वो किसी तेंदुए के नहीं बल्कि इस जंगली बिल्ले के हैं। हालांकि इससे पहले भी इलाके में तेंदूए, लोमड़ी, जंगली बिल्ले और सियार देखे जाते रहे हैं पर इस बार वन विभाग के अधिकारियों को एक तेंदुआ नहीं बल्कि एक जंगली बिल्ला ही हाथ लगा। बहरहाल जंगली बिल्ले के दिखने के बाद अब स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

"क्या प्रभुदेवा और क्या रेमो डिसूजा...", इस कपल के डांस के सामने फेल हैं बड़े से बड़े डांसर, कभी नहीं देखी होगी ऐसी धुआंधार परफॉर्मेंस

बचपन में बाबा बागेश्वर को थी ये बीमारी, नटखट बच्चे के प्रश्न पर दिया ये मजेदार जवाब, Video हुआ वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement