हर किसी के जीवन का पहला टीचर उसके माता-पिता होते हैं। किसी भी इंसान का भविष्य उसके माता-पिता तय नहीं करते मगर उसे बेहतर बनाने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। किताबी पढ़ाई के साथ ही साथ जीवन में सही-गलत की शिक्षा इंसान को सबसे पहले उसके माता-पिता ही देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने बेटे को जीवन की काफी अहम शिक्षा देते हुए नजर आ रही है। वीडियो देखने के बाद शत प्रतिशत आप भी कुछ ना कुछ जरूर सीखेंगे। आइए आपको बताते हैं कि महिला ने अपने बेटे को क्या सीख दी?
महिला ने बेटे को क्या सिखाया?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला अपने बेटे को दो लाइटर दिखाते हुए बताती है कि इसमें एक आप हो और दूसरा आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार है। इसके बाद वह अपने बेटे को बताती है कि हर इंसान के जीवन में बुरी परिस्थितियां आती हैं जिस कारण वह इंसान अपने अंदर की आग को खो बैठता है। इसके आगे महिला बताती है कि किस तरह से हम उनकी मदद करके उनके अंदर की रौशनी को वापस ला सकते हैं। यह पूरी सीख महिला ने अपने बेटे को दो लाइटर के जरिए प्रैक्टिकल करके सिखाया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @shiv__balak नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, 'बुरे समय मे हमेशा दूसरों की मदद करें।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 34 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- क्या खूब कही। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर।
ये भी पढ़ें-
एक ऐसी मछली जो गिरगिट की तरह बदल लेती है अपना रंग, Video आया सामने