सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। कभी-कभी तो यूजर्स की फीड पर ऐसे वीडियो आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद पहले तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है और जब वीडियो को 4-5 बार देखकर वो यकीन करते हैं तो उनकी आंखें खुली रह जाती हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर डेली एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद आप कहेंगे कि मैं तो अपने दोस्त पर इतना भरोसा कभी नहीं करूंगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक पतली सी डंडी को दो लोगों ने अपनी एक-एक उंगली से पकड़ा हुआ है। डंडी को सीधे करके खड़ा किया गया है जिसे दोनों ने पकड़ा है। वहीं उनके सामने उनका एक दोस्त अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिए खड़ा है। वो डंडी का निशाना बनाता है और कुछ देर देखने के बाद वो कुल्हाड़ी से उस पतली सी डंडी पर मारता है। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शख्स की कुल्हाड़ी दोनों दोस्तों की उंगलियों के बीच से होते हुए डंडी को दो टुकड़ों में कर देती है। इस दौरान किसी के चेहरे पर डर नहीं दिखा। अगर वो कुल्हाड़ी जरा सी भी इधर-उधर होती तो किसी की उंगली चली जाती मगर उन्हें अपने दोस्त पर पूरा भरोसा था। क्या आप अपने दोस्त पर ऐसा भरोसा कर सकते हैं?
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दोस्त पर भरोसा करने का ये कौन सा लेवल है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- लाक्स के लिए कुछ भी। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या यह असली है, इस लेवल का कॉन्फिडेंस कमाल का है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसी काबिलियत हासिल करने से पहले इसने कितनी उंगलियों को कुर्बान किया। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे खुद पर इतना भरोसा नहीं है।
ये भी पढ़ें-
भाई का गाना सुनकर आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा, Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट
अरे इन भैया को तो भाभी बनने का शौक है, डांस का Video सोशल मीडिया पर वायरल