
सोशल मीडिया आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई ऐसे भी अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देख लोगों को कुछ चीजों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन भाई यह कलयुग है, यहां कुछ भी हो सकता है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एक पत्नी ने अपने पति के लिए शादी की सालगिरह के मौके पर उसकी एक्स गर्लफ्रेंड को बुलाया। जब पति की एक्स गर्लफ्रेंड वहां पहुंची तो पति उसके साथ सबके सामने ही रोमांटिक हो गया और उसे गले लगा लिया। यह देख बीवी भी खुशी से तालियां बजाते हुए झूमने लगी।
वीडियो को लेकर किया गया यह अजीब दावा
हालांकि सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड भी हो सकता है। इंडिया टीवी इस दावे और किसी भी रिश्ते की पुष्टि नहीं करता। वीडियो को देख यह भी संभव है कि उसमें जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत हो और वह लड़की शायद उस शख्स की बहन हो जिसे वह अपने गले लगा रहा है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @kapil_parod नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि, "भगवान सबको ऐसी पत्नी दे, पति की सालगिराह पर पत्नी ने बुलाई पति की गर्लफ्रेंड।"
शादी की सालगिरह पर पत्नी ने पति की एक्स को बुलाया
वीडियो में बताया गया कि एक महिला ने अपनी शादी की सालगिरह के जश्न पर पति की एक्स को बुलाया। एक्स गर्लफ्रेंड उस फंक्शन में शामिल भी हुई। यह देख पति को अपने प्यार के पुराने दिन याद आ गए और उसने सबके सामने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को गले लगा लिया और घुटनों के बल बैठकर उसे फूल भी दिया। यह देख पत्नी बहुत खुश होती है और तालियां बजाकर अपनी खुशी इजहार करती है। आमतौर पर ऐसा होना नामुमकिन है लेकिन इस वीडियो में जो कुछ भी लोगों ने देखा वह देख यहीं कहा कि ये कलयुग है भइया, यहां कुछ भी हो सकता है।
लोगों ने बताया दाल में कुछ काला
इस वायरल वीडियो को अब तक करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने देखा और 1500 लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पत्नी अपना रास्ता खोल रही है, कल यहीं पत्नी कहेगी मैंने तुम्हारी गर्ल फ्रेंड से मिलाया था, अब तुम मुझे मेरे एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने की इजाजत दो। कलयुग है भैया कलयुग। दूसरे ने लिखा- बहुत ही बड़ा दिल है इसका। तीसरे ने लिखा- ओ तेरी... कलयुग में सतयुग वाली बीवी।
ये भी पढ़ें:
हाथ में तलवार, गाड़ियों की भरमार और आवारागर्दों का झुंड, पुलिस ने देखा Video तो निकाल दी सारी हेकड़ी