वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत जब से हुई है तब से सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं। जिसमें कई वीडियो तो ऐसे हैं जिसमें ऑनलाइन मीटिंग के दौरान किसी का वीडियो कैमरा ऑन रह गया तो उसका प्राइवेट मोमेंट रिकॉर्ड हो गया और वायरल हो गया। कई बार ऑनलाइन मीटिंग में किसी का माइक ऑन रह गया तो उसकी बातें ऑनलाइन कनेक्टेड लोगों के पास पहुंच गई और धीरे-धीरे पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई। हाल में कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें घर से काम कर रहा पति ऑनलाइन मीटिंग में किसी चीज पर डिस्कसन कर रहा होता है तभी उसकी पत्नी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती और अपने पति के साथ ऐसी हरकत कर बैठती है कि पति को ऑफिस के सभी लोगों के सामने शर्मसार होना पड़ गया।
ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ही पत्नी ने कर डाली ऐसी हरकत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पति ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपनी बातें ऑफिस के लोगों के सामने रख रहा है। तभी घर में झाड़ू लगा रही उसकी पत्नी अचानक उसके पास आती है और उसके गाल पर किस करने की कोशिश करने लगती है। लेकिन चूंकि पति कैमरे के सामने अपने ऑफिस के लोगों के साथ मीटिंग में व्यस्त था इसलिए वह खुद को पत्नी से दूर कर लेता है और गुस्से में अपनी बीवी से बोलता है कि इस वक्त वह ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ा हुआ है। पति की बातें सुनकर पत्नी चुपचाप काम करने लगती है। वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है।
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने अकाउंट @rupin1992 से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए अंकल और आंटी के खूब मजे लिए हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मीटिंग से ज्यादा महत्वपूर्ण रोमांस है। दूसरे ने लिखा- काम वगैरह तो होता रहेगा लेकिन रोमांस नहीं रुकना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
एब्डोमिनल गार्ड का ऐसा इस्तेमाल आज तक आपने कभी नहीं देखा होगा, Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी