कई ऑफिस में ऐसा देखने को मिलता है कि ज्वाइनिंग के कुछ महीनों बाद ही या फिर साल पूरा होते ही कर्मचारी वहां से नौकरी छोड़ देता है और किसी दूसरी कंपनी में अपनी सेवाएं देने लगता है। इसके पीछे लोग अलग-अलग कारण बताते हैं। कोई शख्स कंपनी छोड़ने के पीछे सैलरी को वजह बताता है तो कोई कहता है कि वहां मेरी ग्रोथ नहीं हो रही थी। आप जितने लोगों से मिलेंगे आपको उतने ही कारण सुनने को मिलेंगे। लेकिन इस समय प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक HR एग्जीक्यूटिव ने किसी भी कर्मचारी की तरफ से कंपनी छोड़ने के 4 बड़े कारण बताए हैं।
कर्मचारी क्यों बदलता है कंपनी?
लिंक्डइन पर वायरल हो रहे पोस्ट में भारती पवार नाम की HR एग्जीक्यूटिव ने लिखा है, 'कर्मचारी 6 महीने या फिर साल भर में नौकरी छोड़ने के लिए ज्वाइन नहीं करते हैं। उनके नौकरी छोड़ने का कारण टॉक्सिक वर्क कल्चर, कम सैलरी या अनपेड ओवरटाइम, उनकी सीमा से अधिक काम का दबाव और नेपोटिज्म या ऑफिस पॉलिटिक्स है। कोई भी तुरंत नौकरी छोड़ना नहीं चाहता है, वहां का वातवरण उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर करता है।'
यहां देखें वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद प्रतीक नाम के एक शख्स ने इसका दूसरा पहलू बताते हुए कमेंट किया है। प्रतीक ने लिखा, 'इस लिस्ट में एक और पॉइंट जोड़ा जाना चाहिए कि एक कर्मचारी अपना काम नहीं कर पा रहा हो, माहौल के साथ तालमेल बैठाने में असमर्थ होना और अगर कर्मचारी ढीला हो। सिक्के के दोनों पहलू की जरूरत है। नियोक्ता(Employer) हमेशा गलत नहीं होगा।'
यहां देखें कमेंट में लिखी बात
ये भी पढ़ें-
फ्लाइट में महिला ने किया कुछ ऐसा कि भड़के लोग, बोले- 'शर्म आनी चाहिए आपको', देखें Video
ऐसा जुगाड़ कोई और कर सकता है क्या? शख्स ने ऑटो की छत पर उगा दी घास, Video हो रहा है खूब वायरल