पूरी दुनिया यह बात जानती है कि 26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, संस्थान और हर एक सार्वजनिक जगहों पर तिरंगा लहराया जाता है। लेकिन इन सभी बातों से बेखबर एक पुलिस वाले अंकल जी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उनसे जब पूछा गया कि 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है। तो इसके जवाब में जो कुछ भी उन्होंने बताया वह सुनकर लोगों का दिमाग हिल गया।
शख्स के सवाल पर अंकल का ये रहा जवाब
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चेयर पर बैठे पुलिस वाले अंकल धूप सेंक रहे हैं। इतने में एक शख्स उनके पास आता है और उनसे पूछता है कि 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है। इस पर अंकल ने उस शख्स को बताया कि 26 जनवरी इसलिए मनाते हैं ताकि ठंड थोड़ी कम हो जाए। जैसे ही शख्स ने उनका यह जवाब सुना वैसे ही उसकी हंसी छूट गई। वीडियो देखने के बाद लोग भी हंसते-हंसते गिर पड़े।
वीडियो देख लोगों ने किया मजेदार कमेंट
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @_fanny_xyz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- पुलिस वाले अंकल ने तो मौज ही कर दी। दूसरे ने लिखा- अंकल जी फिर गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है। तीसरे ने लिखा- अंकल आपने पुलिस की वर्दी के लिए कोई एग्जाम दिया था? चौथे ने लिखा- वाह भाई वाह, क्या पुलिस है हमारे देश की।
ये भी पढ़ें:
स्टेज पर जीजा के बगल में बैठी साली हुई आउट ऑफ कंट्रोल, सरेआम सबके सामने कर डाली ऐसी हरकत