Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: शख्स के साथ सोया चीतों का पूरा परिवार, बांहों में भरकर बड़े ही प्यार से सुलाया

Video: शख्स के साथ सोया चीतों का पूरा परिवार, बांहों में भरकर बड़े ही प्यार से सुलाया

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स को तीन-तीन चीतों के साथ सोते हुए देखा जा सकता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 22, 2024 17:29 IST, Updated : Dec 22, 2024 17:29 IST
चीतों के साथ सोते हुए शख्स
Image Source : SOCIAL MEDIA चीतों के साथ सोते हुए शख्स

जंगली और खूंखार जानवरों से दूर रहने की सलाह हर कोई देता है। अगर आप उनके शिकार बन गए तो फिर उनसे आपको मौत के अलावा और कोई भी नहीं छुड़ा सकता। यही वजह है कि लोग जंगली जानवरों को देखते ही दूर भागते हैं। लेकिन हाल में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को चीते के पूरे परिवार को अपनी बांहों में भरकर सोते हुए देखा गया। जिसे देख लोगों के होश फाख्ता हो गए। वीडियो में शख्स को उन चीतों को अपने साथ बड़े ही प्यार से सुलाता दिख रहा है।

Related Stories

शख्स के साथ सोए 3 चीते

यह नजारा पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स को जमीन पर सोते हुए देखा जा सकता है। वहीं, बगल में चीतों का एक पूरा कुनबा उसके साथ सो रहा है। थोड़ी देर बार उनमें से एक चीता उठता है और जाकर उस शख्स की बांहों में आराम से लेट जाता है। जिसके बाद शख्स उसे अपने बांहों में भरते हुए बड़े ही प्यार से सुलाता है। थोड़ी देर बाद ही वहां पर लेटे बाकी के चीते भी उस शख्स के पास आकर उससे चिपक कर सो जाते हैं। 

अमेरिकी यूट्यूबर ने शेयर किया यह वीडियो

यह नजारा कहां का है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के सिरोही गांव में पिपलेश्वर महादेव के मंदिर में चीतों का एक परिवार आता है और मंदिर के पुजारी के साथ सोता है। इस वीडियो को लेकर @dintentdata नामक अकाउंट ने कमेंट सेक्शन में बताया कि इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस अकाउंट यूजर ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि यह दक्षिण अफ्रीका का एक एक्सपेरिमेंटल वीडियो है। जिसे एक्सपेरिमेंट के तौर पर एक अमेरिकी YouTuber, डॉल्फ सी. वोल्कर ने चीता-प्रजनन केंद्र 'द चीता एक्सपीरियंस' में प्रयोग किया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकि वे उन चीतों के बारे में और अधिक जान सकें। जिसके लिए उन्हें 3 चीतों के साथ कुछ रातें बिताने की विशेष अनुमति मिली थी।

ये रहा असली और पूरा वीडियो

इस अकाउंट ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए YouTuber, डॉल्फ सी. वोल्कर के चैनल पर अपलोड इसका ओरिजीनल वीडियो भी शेयर किया है। जिसे जनवरी 2019 में अपलोड किया गया था। इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स बटोरने के लिए कुछ इन्फ्लुएंसर्स ने इस घटना को भारत के होने का दावा करते हुए शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:

चरस की शौकीन निकली पाकिस्तान पुलिस, खुद पीने के साथ-साथ बेचते हुए भी पकड़ी गई, Video हुआ वायरल

'मम्मी अंकल ने मारा!', शख्स ने मारा डंडा तो भागकर मां के पास छुप गया नन्हा हाथी, Video देख दिन बन जाएगा आपका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement