
सोशल मीडिया पर आप अगर हैं तो फिर आप मनोरंजन से दूर नहीं रह सकते हैं। एक बार सोशल मीडिया पर जाइए और फिर आपको वहां एक से बढ़कर एक वीडियो मिलेंगे जो आपका गजब का मनोरंजन करेंगे। जितने लोग सोशल मीडिया पर हैं, वो इस बात से सहमत जरूर होंगे। सोशल मीडिया पर डांस, जुगाड़, अतरंगी हरकत समेत कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। आज हम बात जुगाड़ के वीडियो की करेंगे। कभी घर में बने कूलर का वीडियो नजर आता है तो कभी बाइक में हेलमेट लॉक करने का जुगाड़ दिखता है और कभी किचन के एक से बढ़कर एक जुगाड़ मिलते हैं। अभी भी एक जुगाड़ का वीडियो नजर आ रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि स्कूल में एक हैंडपंप लगा हुआ है मगर वो आधा ही नजर आ रहा है क्योंकि बाकी मिट्टी के अंदर है। वहीं कुछ दूरी पर एक दूसरा पाइप लगा हुआ है। अब एक शख्स हैंडपंप से पानी निकालने के लिए उसे चलाता है तो उस दूसरे पाइप से पानी निकलता है। दरअसल हैंडपंप में जो पानी का पाइप था, वो तो मिट्टी में चला गया तो किसी शख्स ने यह जुगाड़ निकाला। वीडियो में एक बंदा कहता है, 'स्कूल नीचे था तो मिट्टी भरकर ऊपर तो कर दिया गया लेकिन नल को ऊपर नहीं कर पाएं। फिर उन्हीं में से किसी ने दिमाग लगाया है और देखिए कितना खतरनाक दिमाग लगाया है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर nazruddin.official1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नल कहीं और है, पानी कहीं और से निकलेगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और कई लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पर बिगड़ेगा तो बनेगा कैसे। दूसरे यूजर ने लिखा- अब यदि ये हैंडपंप खराब हो गया तो उसे खोलेंगे कैसे। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह क्या कारीगरी है, किसने बनाया ये मुजस्सिमा, किसने बनाया।
ये भी पढ़ें-
बंदे ने बताई बाइक में हेलमेट लॉक करने की ट्रिक, लोगों ने Video देखा तो कुछ इस तरह लिए मजे
सभी अविवाहित लड़कों को समर्पित विशेष ज्ञान, लड़की ने Video में बताई ऐसी बातें कि हो गया वायरल