आज के समय में अधिकतर लोगों के सिर पर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है। जितने भी लोग सोशल मीडिया पर हैं उसमें से अधिकतर लोग आपको रील बनाते हुए मिल ही जाएंगे। वैसे तो रील बनाने में कुछ भी गलत नहीं है मगर रील के चक्कर में कुछ लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिन्हें देखकर लोगों को गुस्सा आ जाता है। कोई अपनी जान को खतरे में डालता है तो कोई छोटे बच्चों की परवाह नहीं करता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक महिला बच्चे के साथ कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रही है जिसे देखकर आपको गुस्सा आ सकता है। कई लोगों को तो गुस्सा आया जिसे उन्होंने कमेंट के जरिए दिखाया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला अपने कमरे में भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है। मगर रील की शुरुआत में ही वो ऐसा काम कर देती है जो आपको गुस्सा दिला देगा। वीडियो में नजर आता है कि सबसे पहले महिला एक छोटे बच्चे को उठाती है और पीछे की तरफ बिस्तर पर फेंक देती है। इसके बाद वो भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रील बनाने लगती है। बच्चे को फेंकने के कारण उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने बच्चे को पीछे फेंक कर यह भी नहीं देखा कि वो कैसा और अपनी रील बनाने में व्यस्त हो गई।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म एक्स पर @Viralvibes07 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भगवान ऐसे लोगों को बच्चे क्यों देता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 27 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भगवान को ऐसा नहीं करना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सब पगला गए हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- मां के नाम पर कलंक। चौथे यूजर ने लिखा- रील्स का भूत चढ़ा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- रील बनाने का चस्का है।
ये भी पढ़ें-
ये देखो नारियल के पेड़ पर ही लगा दिया टावर, Video हो रहा है वायरल
कभी विदेशियों को 'ओम जय जगदीश हरे' गाते सुना है? महाकुंभ से सामने आया अद्भुत वीडियो