सोशल मीडिया फनी वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है जहां हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपने अब तक कई मजाकिया वीडियो देखे होंगे। किसी वीडियो में कोई दोस्त के साथ प्रैंक करता दिखता है तो किसी वीडियो में लोगों का एक ग्रुप अनजान लोगों के साथ मजाक करता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा कि कुछ लोग ग्राउंड के बाहर खड़े होकर मैच देख रहे हैं। कुछ लोग बाउंड्री के पास खड़े हैं तो वहीं कुछ लोग बैठे हुए हैं। इसी बीच नजर आता है कि एक शख्स जिसने लुंगी पहनी हुई है, वो जमीन पर बैठने जा रहा था। वो जैसे ही बैठने जाता है, एक दूसरा शख्स उसके पीछे आता है और टेप को खींचने लगता है। उसकी आवाज सुनकर लुंगी पहने शख्स को ऐसा लगता है जैसे उसकी लुंगी फट गई है और इसके तुरंत बाद वो अपने लुंगी को पीछे से पकड़कर धीरे-धीरे वहां से खिसकने लगता है। वहीं दूसरे लोग भी उसी शख्स को देखने लगते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Enezator नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उसे नए दोस्तों की जरूरत है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह काफी मजाकिया था। दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा और सिंपल मजाक। वहीं कई अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है क्योंकि इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी को हंसी आई होगी।
ये भी पढ़ें-
शख्स ने बच्चों को दिखाया जादू, Video देखने के बाद लोग ले रहे हैं मजे, बोले- 'शायद कोडर है भाई'
रेगिस्तान में अपनी गाड़ी ले जाकर शख्स ने कर दी बड़ी गलती, फिर जो हुआ जिंदगी भर रहेगा याद