सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। कभी-कभी तो कुछ ऐसे पोस्ट सामने आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान हैरान हो जाता है क्योंकि उसने कभी ऐसा कुछ देखने की कल्पना नहीं की थी। वो वीडियो लोगों को हैरान भी कर देते हैं तो वहीं हंसी भी आती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि पानी के ऊपर एक मैट तैर रहा है। कुछ देर बाद शख्स उसी मैट पर पैर रखकर खड़ा हो जाता है और फिर वो बैठ भी जाता है। यह देखकर एक दूसरा आदमी हैरान हो जाता है और उसे अपना मैट देता है ताकि वो कुछ ऐसा कर दे कि वो भी पानी पर मैट बिछाकर बैठ सके। इसके बाद वो मैट को पानी पर डालता है और जैसे ही बैठने जाता है, वो पानी में गिर जाता है। उसके गिरने के बाद प्रैंक वाला शख्स इसकी पोल खोलता है। दरअसल उसने पानी में टेबल रखा था और उसी टेबल पर मैट रखकर वो बैठा था।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, '2024 का सबसे बड़ा प्रैंक।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बुरा हुआ बेचारे के साथ। दूसरे यूजर ने लिखा- उल्लू बनाया भाई को। तीसरे यूजर ने लिखा- वाह ये तो सुपर प्रैंक है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई के लिए बुरा लग रहा है।
ये भी पढ़ें-
नमस्कार रेल में आपका स्वागत है! ट्रांसजेंडर महिला के इस Video ने लोगों का खींचा ध्यान, आप भी देखें
ये परिभाषा पढ़कर तो डॉक्टर समाज के भी होश उड़ जाएंगे, देखें वायरल पोस्ट