
कई दफा ऐसा होता है कि हम कुछ और करने जाते हैं और हो कुछ और जाता है। कुछ ऐसा, जिसके बारे में हमने सोचा तक नहीं होता है। हाल में कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला गैस चूल्हे के पास खाना बना रही होती है। खाना बनाने के साथ-साथ वह वीडियो बनाने की भी तैयारी कर लेती है। महिला अभी वीडियो बनाना शुरू करती ही है तभी अचानक से उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिससे उसे सब कुछ छोड़कर भागना पड़ जाता है।
रील बनाने चली थी महिला उससे पहले ही हो गया कांड
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने किचन में गैस-चूल्हे के पास किचन प्लेटफॉर्म पर बैठी हुई है और वह वीडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल का कैमरा सेट करती है। लड़की जहां अपना मोबाइल कैमरा सेट करती है वहीं, गैस का एक बर्नर जल रहा होता है, जिस पर कुकर रखा हुआ है। इसी दौरान मोबाइल रखते हुए लड़की के दुपट्टे में अचानक से आग लग जाती है। देखते ही देखते लड़की का पूरा दुपट्टा जल जाता है। जैसे ही लड़की का दुपट्टा जलना शुरू होता है वैसे ही लड़की वहां किचन से सबकुछ छोड़कर भाग निकलती है। इधर, वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म का गाना “ये ख्वाब इतना हसीन क्यों है” बज रहा होता है।
वीडियो देख लोगों ने लगाई क्लास
महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_sapana_singh88 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- किसी को पता है कि वह जिंदा बची या निपट गई। दूसरे ने लिखा- घर में जगह कम पड़ गई थी, जो ये गैस के पास रील बना रही थी। तीसरे ने लिखा- मैं सरकार से गुजारिश करता हूं इन सबके लिए एक अलग नया देश बनाया जाय और उस देश में इंटरनेट बैन कर दिया जाए। चौथे ने लिखा- अरे पता करो कि जिंदा है कि मर गई।
ये भी पढ़ें: