ऑप्टिकल ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी आंखों और आपके दिमाग की कसरत के लिए एक बेहतरीन चीज है। ये दिमाग और आंखों को चकमा दे सकता है। ऑप्टिकल इल्यूजन को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसका जवाब तो मैं आराम से दे सकता हूं लेकिन ये उतना आसान नहीं होता जितना ये देखने में लगता है। ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी आंखों को टेस्ट करने के लिए भी सही है। इस बार हम आपके लिए एक ऐसा ही ऑप्टिकल इल्यूजन लाए हैं जिसे देखकर आपको इसका उत्तर देना है।
दोनों पीली रेखा में से सबसे बड़ी कौन?
तो चलिए अब आपको आपके टास्क के बारे में समझा देते हैं। इस तस्वीर को आपको गौर से देखना है। इसमें दो पीली लाइन खींची गई है। अब आपको इन्हें देखकर बताना है कि कौन सी लाइन इनमें से बड़ी है? इस सवाल का जवाब अभी तक कोई नहीं दे पाया है। आप एक बार कोशिश कर के देखिए क्या पता आप एक होनहार इंसान हो। इसे आप जीतनी जल्दी सुलझा सकते हैं उतना ही यह आपको स्मार्ट साबित करेगा। तो जल्दी से इसका जवाब बताइए।
ये रहा सही जवाब
आशा करते हैं कि आपने जवाब पता कर लिया होगा। अगर आपको पहली वाली पीली रेखा ज्यादा बड़ी लग रही तो आप बिल्कुल गलत हैं और अगर आपको दूसरी वाली लाइन बड़ी लग रही तो भी आप गलत हैं। क्योंकि ये दोनों लाइन एक बराबर है। दोनों में कोई अंतर नहीं है। आपको दूर वाली लाइन बड़ी लग रही होगी क्योंकि वह देखने में बड़ी है लेकिन आपको बता दें कि इस तस्वीर को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये तस्वीर एक प्रस्पेक्टिव व्यू से बनाई गई है। जैसे कि एक जगह से आप खड़े हो दो समानांतर रेखाओं को देखेंगे तो आप लगेगा कि ये दोनों रेखाएं आगे चलकर एक बिंदु पर मिल रही हैं। पर ऐसा होता नहीं है क्योंकि समानांतर रेखाएं कभी भी एक दूसरे से नहीं मिलती।
ये भी पढ़ें:
सूप में मिला मरा हुआ चूहा, ग्राहकों ने मामला दर्ज करवाया, रेस्टोरेंट हुआ बंद